राम चमेली चड्ढा महाविद्यालय में सर्वाइकल, कैंसर पर अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया : डाॅ मधु गुप्ता
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )
आज 30 मई को राम चमेली चड्ढा महाविद्यालय में NSS द्वारा छात्राओं के लिए शहर की विख्यात डॉ. तथा ब्यूटी फुल टोमैरो ट्रस्ट Beautiful tomorrow trust की फाउंडर मधु गुप्ता का सर्वाइकल कैंसर पर एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन GMA के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राहुल अग्रवाल तथा Beautiful tomorrow trust के सहयोग से हुआ। अध्यक्ष कृष्णावीर सिंह सिरोहीजी प्राचार्या डॉ नीतू चावला रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना,महाविद्यालय संयोजिका श्रीमती गीतांजलि खुराना डॉ मधु पोद्दार तथा राहुल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया। डॉ मधु गुप्ता ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, कारण, बचाव, उपचार तथा वैक्सिन की जानकारी दी। आज ही महाविद्यालय में छात्राओं को मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिभावान मेधावी में लगनशील एवं परिश्रमी सभी संवर्गों के छात्र-छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं हेतु निशुल्क कोचिंग की जानकारी दी जिसमें आईएएस/ पीसीएस/ जी /नीट आदि परीक्षाए शामिल हैं जिसके लिए रजिस्ट्रेशन ओपन हैं। अविनाश प्रताप सिंह कोर्स को आर्डिनेटर गाजियाबाद द्वारा यह जानकारी दी गई। दोनों ही कार्यक्रमों में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें उन्होंने बहुत महत्त्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुईं। मंच का संचालन श्रीमति अंजु सिंह और श्रीमति नेहा माहेश्वरी द्वारा किया गया।
टिप्पणियां