समाजवादी के कुनवे को बढ़ता देख सत्ताधारी दल के छूट रहे पसीने : फैसल हुसैन

गाजियाबाद, ( तरूणमित्र )

समाजवादी के कुनवे को बढ़ता देख सत्ताधारी दल के छूट रहे पसीने : फैसल हुसैन

जब जुल्म की हो गई इंतेहा तो सताने लगा डर, कहते हैं कि जब पाप का घड़ा भर जाता है तो एक न एक दिन उसका फूटना भी तय होता है और ठीक इसी प्रकार अब भाजपा सरकार के लिए होने भी जा रहा है, इन सब बातों का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा कि बुरे का अंत भी बुरा ही होता है बस थोड़ा सा और इंतजार है इसके बाद आमजन मानस के लिए खुशखबरी आएगी चूंकि उम्मीद पर दुनियां कायम है, ठीक इसी तर्ज पर इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में होने जा रहा है और सत्ता पर काबिज मनमानी करने वालों को जनता देगी सटीक जबाब, फैसल हुसैन ने कहा कि अगर इन्हें लगता है कि चुनाव में जनता इन्हें वोट दे रही है तो फिर जिस तरह से ईवीएम का विरोध हो रहा है उसे देखते हुए भाजपा के आला नेताओं को डर किस बात का ईवीएम यह खुद बैन कर दें, और बैलट पेपर से चुनाव कराएं, उन्होंने कहा कि दरअसल इन्हें इस बात का अंदाजा है कि अगर ईवीएम बैन हुई और बैलट पेपर से चुनाव हुए तो ये जो तीन सौ पार वाला इनका गणित उल्टा हो जाएगा क्यों कि जनता जागरूक हो चुकी है और ऐसे में बैलट पेपर से चुनाव हुए तो 300 सौ नहीं 30 सीटों पर जीतना भी भाजपा के लिए भी मुश्किल होगा, उन्होंने साफगोई के साथ कहा कि अगर वाकई यह भाजपा वाले सही हैं तो बैलट पेपर से ही चुनाव कराएंगे और ऐसा नहीं हुआ तो फिर दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है, और ईवीएम की हेराफेरी की बात सच होती दिखेगी, फैसल हुसैन ने कहा कि जिस तरह से मनमानी हो रही है उसका अंदाजा लगाना बेहद आसान है, उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी बहुत सारी खामियां सामने आईं हैं क्या यह इसका जीता जागता उदाहरण नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सबके हैं किसी एक के नहीं उन्हें अगर सबकी चिंता है तो वह इस बार लोकसभा चुनाव में बैलट पेपर के इस्तेमाल पर सहमति जताएं। उन्होंने कहा कि रही बात समाजवादी पार्टी की तो समाजवादियों ने सर्व समाज को साथ लेकर चलने का काम किया था और आगे भी इसी तरह से हम समाजवादी करते रहेंगे, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को लग रहा है कि इस बार उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और ऐसे में भाजपा कोई भी कदम उठाने में गुरेज नहीं करेगी। इन्हें यह भी पता है कि अब समाजवादी पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है इससे इनकी नींद उड़ी हुई है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना
देहरादून। राज्य के कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने शासकीय आवास से आईटीआई टॉपर 24 छात्र-छात्राओं को...
चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,अब तक 40 लाख 92 हजार 360 तीर्थयात्री पहुंचे
नहर में कूदे युवक का शव बरामद, मजदूरी न मिलने पर उठाया कदम
23 गाडिय़ों से बैटरी चोरी, सीसीटीवी में कैद
शरद पूर्णिमा बुधवार को : ठाकुर जी को लगेगा खीर का भोग
सिंगापुर निवेशक रोड शो से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के लिए बना माहौल
नदी में डूबे किशाेर का तीन दिन बाद मिला शव