नगराम के ग्रामीण इलाकों में आबकारी की दबिश
डीईओ के निर्देश पर प्रवर्तन टीम की कार्रवाई, 350 किलो लहन मौके पर किया नष्ट
By Harshit
On
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी आयुक्त के निर्देशन में विभागीय प्रवर्तन टीमें लखनऊ जनपद में लगातार अवैध शराब से जुड़ी गतिविधियों और संदिग्ध स्थलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के तहत निरंतर कार्रवाई कर रहीं। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इसी क्रम में बुधवार को तरुणमित्र टीम को जानकारी देते हुए बताया कि नगराम थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में छापेमारी की गई जहां से अवैध कच्ची शराब और बड़ी मात्रा में लहन बरामद हुआ।
डीईओ लखनऊ से प्रवर्तन कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के तहत जनपद में चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत बुधवार को आबकारी निरीक्षक लक्ष्मीशंकर बाजपेई, क्षेत्र-3 और आबकारी निरीक्षक अखिल गुप्ता ने संयुक्त रूप से थाना नगराम अंतर्गत ग्राम भज्जाखेड़ा में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों एवं तालाबों के किनारे दबिश मारी और छापेमारी को अंजाम दिया।
इस दौरान प्रवर्तन टीम को मौके से लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब और 350 किलो लहन बरामद हुआ। लहन को मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2 अभियोग पंजीकृत किये गये। प्रवर्तन दल में प्रधान आबकारी सिपाही विजय शंकर, अजीत पाल सिंह व स्मिता मौजूद रहीं।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
नशा तस्करी से निपटने के लिए बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने बनाई साझा रणनीति
18 Jan 2025 23:02:20
चंडीगढ़। पंजाब में सीमा पार से होने वाली नशा तस्करी की घटनाओं से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)...
टिप्पणियां