बिजली समस्या: 44 डिग्री में सड़क पर लेट गया बुजुर्ग उपभोक्ता
राजाजीपुरम अप्ट्रान उपकेंद्र के सामने हैरान कर देने वाली घटना घटी
- पहुंची पुलिस, नहीं माना बुजुर्ग उपभोक्ता, बाद में जागे बिजली विभाग के अफसर
लखनऊ। राजधानी के राजाजीपुरम आप्ट्रान उपखंड कार्यालय के सामने गुरुवार दोपहर एक हैरान कर देने वाला मामला देखने में आया जहां पर बिजली न आने से परेशान होकर एक 80 वर्षीय बीमार बुजुर्ग उपभोक्ता तपती सड़क पर लेट गए और जेई, एसडीओ सहित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और खुद भी बुजुर्ग के समर्थन में आकर तपती सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी बुजुर्ग को मनाने की कोशिश करती रही, लेकिन न तो तपती धूप ही बुजुर्ग के हौसले को डिगा सकी और न ही मौके पर पुलिस पहुंची। मामले की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से जब उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर तुरंत बिजली सप्लाई चालू करवाई और एसडीओ की गाड़ी से सकुशल उन्हें घर पहुंचवाया।
बता दें कि राजेंद्र कुमार गुप्ता नामक बुजुर्ग गुरुवार दोपहर को अपट्रान के सामने सड़क पर 44 डिग्री टेंपरेचर के दौरान दवाई का झोला पकड़े सड़क पर लेट गए और कहा कि, जब तक बिजली नहीं आएगी वह नहीं हटेंगे। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने भी उन्हें मानने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। जब मामले की जानकरी उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष को हुई तो वह तुरंत उपभोक्ता से मिलने अपट्रान पहुंचे उपभोक्ता को मनाया उनकी विद्युत आपूर्ति बहाल कराई। उनकी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद बुजुर्ग उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष की बात मानी और प्रदर्शन रोक दिया। इसके बाद एसडीओ की गाड़ी से उनको घर भिजवाया।
उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष के आश्वासन पर माने...!
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने तुरंत अप्ट्रान सबडिवीजन में पहुंचकर उपभोक्ता को समझाया और उनकी समस्या के बारे में उपखंड अधिकारी भारत सिंह के साथ वार्ता कर उनका समाधान करने को कहा। इसके बाद उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष के आश्वासन के बाद बुजुर्ग उपभोक्ता मान गये। वहीं परिषद अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में बिजली व्यवधान को लेकर रोजाना चर्चा में रहने वाले राजाजीपुरम खंड कार्यालय पहुंचे वहां उपभोक्ताओं की जमा भीड़ को भी समझते हुए कहा 10 एमबीए ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। पावर कारपोरेशन प्रबंधक व मुख्य अभियंता लेसा से बात हुई है ट्रांसफार्मर बहुत जल्द आ रहा है और जल्द ही सप्लाई नॉर्मल होगी।
फिलहाल उपभोक्ताओं ने अवर अभियंता द्वारा फोन न उठाए जाने की शिकायत की जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया। राजाजीपुरम के अधिशासी अभियंता पूरी मुस्तैदी संग सब स्टेशन पर उपभोक्ताओं का सहयोग करते दिखे जिस पर उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने उनका आभार व्यक्त किया।
अधिक लोड वाले उपकरणों का एक साथ न करें प्रयोग...!
परिषद अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं को समझाया कि विद्युत आपूर्ति आने के बाद उपभोक्ता एक साथ सभी उपकरण अपने घरों में ना चलाएं। उपभोक्ता परिषद ने आज बांस मंडी चौराहा चारबाग ऐशबाग राजेंद्र नगर पीआईएल सबस्टेशन पर भी जाकर उपभोक्ताओं से मुलाकात की। बिजली कार्मिकों व अभियंताओं से भी उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और समझाया कि वह एक साथ अपने सभी अधिक भार वाले उपकरण का प्रयोग ना करें।
बिजली कार्मिकों और अभियंताओं से भी अपील की और सब स्टेशनों पर उनसे मिलकर कहा कि वह किसी भी विद्युत व्यवधान आने पर उपभोक्ताओं से सीधा संपर्क कर उन्हें सही स्थिति से अवगत कराते रहे जिससे उपभोक्ता विवश होकर सब स्टेशन न पहुंचे।
टिप्पणियां