ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत

ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत

प्रयागराज। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर मोड़ के पास रविवार को ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के जनिका जनता गांव निवासी दिलीप कुमार 32 वर्ष पुत्र जागेश्वर रविवार भोर में अपने खेत का कटहल बेचने के लिए ई-रिक्शा में लोडकर मुण्डेरा मंडी बेचने के लिए जा रहा था। रास्ते में मंदर मोड़ के समीप एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा पलटा गया, हादसे में ई-रिक्शा चालक दिलीप कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां