एटीएस में तैनात एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव द्वारा छात्रा से दुष्कर्म मामले में जल्द हो गिरफ्तारी : डाॅ. बीपी त्यागी
राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी और महासचिव डाॅ. बीपी त्यागी कहते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार नाकामी छिपाने के लिए एफ आई आर में करती रही टाल मटोल
गाजियाबाद, ( तरूणमित्र ) प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में राष्ट्रवादी जनसत्ता दल करेगा हर संभव सहयोग, एटीएस में तैनात एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव दुष्कर्म मामले में जल्द हो गिरफ्तारी न होने पर मुख्यालय का किया जाएगा घेराव, इन सब बातों का जिक्र करते हुए राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी और महासचिव डाॅक्टर बीपी एस त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार इस नाकामी को छिपाने के लिए एफ आई आर में करती रही देरी, लेकिन सत्य पराजित हो सकता है परन्तु सत्य की जीत निश्चित है। आइए रूबरू होते हैं डाॅ. बीपी त्यागी से और करते हैं मुद्दे की बात, दरअसल मामला गंभीर इसलिए है चूंकि मामला सत्ताधारी दल के राज में हुआ और वह दल जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान में भागीदारी निभा रहा है यह बातें सुनने में अच्छी लगती हैं परन्तु देखने में घृणा आती है, चलिए विस्तार से हम आपको अवगत कराते हैं डाॅ. बीपी त्यागी की सोच से, डाॅ. बीपी त्यागी कहते हैं कि बेहद शर्मनाक घटना है और उसमें भी लापरवाही ऐसा तो कतई भी शोभा नहीं देता...एटीएस में तैनात एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव पर दुष्कर्म करने के मामले ने पकड़ा तूल, राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं महासचिव डाॅक्टर ब्रजपाल सिंह त्यागी ( बीपी एस त्यागी ) ने आज तरूणमित्र से बात करते हुए कहा कि यूपी एटीएस में तैनात एडिशनल एएसपी ने बिटिया को बुलाकर दुष्कर्म किया, बीपी त्यागी कहते हैं कि बेटी तो सभी की बेटी है, उन्होंने कहा कि पढ़ाई में मदद के बहाने बेटी को बुलाया था, छात्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी, छात्रा के मुताबिक फेसबुक के जरिये वर्ष 2018 में राहुल श्रीवास्तव से जान-पहचान हुई थी। इसके बाद मुलाकात भी हुई। दावा यह भी है कि तब वह नाबालिग थी, आपको विस्तार से बताते चलें कि एटीएस में तैनात एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव पर दुष्कर्म करने व गर्भपात कराने के आरोप में गोमतीनगर विस्तार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और एएसपी की पत्नी, चार दोस्तों व अन्य पर धमकी देने का आरोप भी लगाया गया है। एफआईआर में इन सभी को आरोपी बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा के मुताबिक फेसबुक के जरिये वर्ष 2018 में राहुल श्रीवास्तव से जान-पहचान हुई थी। इसके बाद मुलाकात भी हुई। दावा यह भी है कि तब वह नाबालिग थी। राहुल ने भरोसा दिया था कि वह सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कराने में उसकी मदद करेंगे। इसलिए वह अक्सर स्टडी मटीरियल देने के लिए बुलाते थे। छात्रा का आरोप है कि वर्ष 2019 में राहुल ने स्टडी मटीरियल व रिसर्च वर्क कराने के बहाने एक होटल में बुलाया। यहां पर उसको नशीला पदार्थ पिला दिया और बेहोशी की हालत में दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खीच लिए। फोटो के नाम पर ब्लैकमेल कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पिछले साल अप्रैल में जब वह गर्भवती हुई तो राहुल ने एक अस्पताल में ले जाकर उसका गर्भपात भी करवा दिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पत्नी व दोस्तों पर धमकाने का आरोप है छात्रा का आरोप है कि जब मामले की जानकारी राहुल की पत्नी मनिनि श्रीवास्तव जो लखनऊ विवि में शिक्षिका हैं उन्हें हुई तो तो वह और राहुल के दोस्त सौरभ, सतीश, विक्रम, सिद्धार्थ व अन्य ने मिलकर उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव भी बनाया। और बात यहीं पर खत्म नहीं होती बल्कि छात्रा को इस कदर धमकाया कि अगर तूने शिकायत की तो तुझे जान से मार देंगे और परिवार को किसी झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देंगे। एक ट्वीट के बाद सक्रिय हुए अफसर छात्रा ने कई महीने पहले शिकायत की थी। वीमेन पाॅवर लाइन में तैनात एसपी रवीना त्यागी प्रकरण की जांच कर रही थीं। कुछ दिन पहले छात्रा के बयान के कई वीडियो भी वायरल हुए। इसमें उसने आरोप लगाया गया था कि मामले में कार्रवाई नहीं हो रही। इसके बाद शुक्रवार को छात्रा ने एक्स पर ट्वीट पोस्ट किया। जिसमें लिखा कि मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है। छात्रा ने लिखा कि अगर अब मुझे कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार पुलिस होगी। तब कहीं जाकर इस मामले में उच्च अधिकारी तुरंत सक्रिय हुए और शुक्रवार रात लगभग सवा बारह बजे मुकदमा दर्ज किया गया। बताते चलें कि इस मामले में अब राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी खुलकर सामने आए और उन्होंने पीड़िता से लखनऊ पहुँच कर उनसे शिष्टाचार मुलाक़ात के दौरान सारी जानकारी हासिल की इस दौरान उनके साथ राष्ट्रवादी जनसत्ता दल का पूरा प्रतिनिधि मंडल गया था। श्रीकांत त्यागी ने कहा है कि मुजरिम राहुल श्रीवास्तव की गिरफ्तारी न होने पर 15 दिनों का समय दिया और अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर ऐसा न हुआ तो पुलिस मुख्यालय का घेराव किया जाएगा, इस पर राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी और महासचिव डाॅक्टर बीपी त्यागी ने माँग की है कि अभियुक्त जेल की सलाख़ों के पीछे अगर नहीं गया तो राष्ट्रवादी जनसत्ता दल 15 दिन के बाद आंदोलन करेगा।
टिप्पणियां