यूपीएससी परीक्षा केंद्रों का डीएम ने किया निरीक्षण
लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के लिए 91 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। 40029 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिलाधिकारी ने परीक्षा की व्यवस्था और सीसीटीवी निगरानी का अवलोकन किया।
सीसीटीवी के माध्यम से हुई प्रत्येक केंद्र की निगरानी, 91 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा, 40029 अभ्यर्थी थे पंजीकृत लखनऊ, प्रमुख संवाददाता संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाख जी ने रविवार को लखनऊ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्रों की समुचित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और परीक्षा नियंत्रण कक्ष तथा सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 91 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। साथ ही आयोग द्वारा नामित 5 वरिष्ठ अधिकारियों को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 91 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सम्पन्न हुई है, जिसमें कुल 40029 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
टिप्पणियां