महिला थाना द्वारा 11 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में आज दिनांक 25.05.2025 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर थानाध्यक्ष पूनम मौर्या एवं नियुक्त सदस्य महिला अंसारी के अध्यक्षता में 11 मामले आये । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।
1.प्रथम पक्ष – चाँदनी पुत्री चन्द्रिका प्रसाद निवासी मौजा गजपुर थाना खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर व द्वितीय पक्ष – सूरज पुत्र केशव ग्राम जाल्हेपार थाना सहजनवाँ जनपद गोरखपुर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
2.प्रथम पक्ष – शकुन्तला देवी पुत्री बलराम निवासी ग्राम पैकवलिया कला थाना धनघटा जनपद सन्तकबीर नगर व द्वितीय पक्ष – अम्बिका प्रसाद पुत्र जगदेव निवासी ग्राम चपरापूर्वी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीर नगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
3. प्रथम पक्ष – दुर्गावती पत्नी लालधर सा0 बाबू सिक्टौर मेंहदावल थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीर नगर व द्वितीय पक्ष – लालधर पुत्र स्व0 राजारामसा0 बाबू सिक्टौर मेंहदावल थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीर नगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
4. प्रथम पक्ष – सुभावती पत्नी अमेरिका ग्राम परसा झकरिया थाना को0 खली0 जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – फूलकुमारी पुत्र सलिक राम ग्राम सरौरा थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
5. प्रथम पक्ष – हबीबा खातुन पत्नी अली हुसैन ग्राम पकरी आराजी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – अली हुसैन पुत्र गुल्ले ग्राम पकरी ग्राम आराजी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
6. प्रथम पक्ष – साधना पुत्री स्व0 राजवंश साकिन मोहद्दीपुर थाना को0 खली0 संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – रमेश पुत्र लालमन साकिन अहरा थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
7. प्रथम पक्ष – साइना पत्नी अली अहमद ग्राम-बरौहिया थाना मुण्डेरवा जनपद-बस्ती व द्वितीय पक्ष – अली अहमद पुत्र मो0अली निवासी ग्राम-बरौहिया थाना मुण्डेरवा जनपद-बस्ती के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
8. प्रथम पक्ष – जितेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश ग्राम-ढेलुआखोर पुरवा गुलरिहा थाना को0 खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष – श्रीमती पुत्री जिलौकी निवासी ग्राम- कैलदट थाना-बेलहरकला जनपद-संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
9. प्रथम पक्ष – फिरोज पुत्र शाहआलम निवासी ग्राम-नौहट थाना- को0 खलीलाबाद जनपद-संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – सलिना पुत्री मुस्तफा निवासी निवां सड़हरा थाना महुली जनपद-संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
10.प्रथम पक्ष – सीमा पुत्री छठ्ठु निवासी ग्राम-बघाड़ी उर्फ परसादीपुर थाना मपुली जनपद-संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – विरेन्द्र कुमार पुत्र रामविलास निवासी ग्राम- भेसहीजोत खुर्द थाना-महुली जनपद-संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
11.प्रथम पक्ष – सीमा पुत्री छठ्ठु निवासी ग्राम-बघाड़ी उर्फ परसादीपुर थाना मपुली जनपद-संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – विरेन्द्र कुमार पुत्र रामविलास निवासी ग्राम- भेसहीजोत खुर्द थाना-महुली जनपद-संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
टिप्पणियां