अभाविप हर राज्य में पहुंचाएगा बिरसा की जन्मस्थली की पवित्र मिट्टी

अभाविप हर राज्य में पहुंचाएगा बिरसा की जन्मस्थली की पवित्र मिट्टी

रांची । बिरसा मुंडा सार्धशती वर्ष के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप.) झारखंड के कार्यकर्ताओं ने उनकी जन्मस्थली उलिहातू की पवित्र माटी रविवार को एकत्रित की जो आगामी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक (29 से 31 मई ,रायपुर) में बिरसा मुंडा की शौर्यगाथा को देश के कोने - कोने तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को भेंट की जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय जनजातीय छात्र कार्य प्रमुख प्रमोद राऊत उपस्थित रहे।

मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की यह जन्मस्थली सम्पूर्ण भारतवर्ष के युवाओं के लिए प्रेरणा का केंद्र है। इस मिट्टी को भारत के प्रत्येक पर राज्य में उनके संघर्ष और अंग्रेज के विरुद्ध लोहा लेने की हिम्मत प्रत्येक नागरिक को उनके जीवन से आत्मसात कराएंगी।

उन्होंने धर्मांतरण के विरुद्ध एक कड़ी लड़ाई लड़ते हुए अपने जनजातीय समाज को अपनी सांस्कृतिक धरोहर और विरासत को संजो कर रखने में उनकी महत्ती भूमिका रही।

उन्होंने कहा कि धरती आबा ने परंपरागत तीर धनुष के माध्यम से जिस प्रकार से अत्याधुनिक हथियार से युक्त अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी वह वाकई में हम सबके लिए एक मार्गदर्शन एवं ऊर्जा का विषय है। बिरसा मुण्डा केवल झारखंड के नहीं, बल्कि सम्पूर्ण देश के युवाओं के लिए आदर्श हैं। आज समाज मे जहां-जहां अन्याय होगा देश का युवा बिरसा मुंडा से प्रेरणा लेकर उसका प्रतिकार करेगा।

कार्यक्रम में बिरसा मुंडा के परिवार जनों के साथ झारखंड प्रांत के संगठन मंत्री नीलेश कटारे,खेलो भारत के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष प्रताप,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभम पुरोहित, प्रदेश मीडिया संयोजक गुड्डू राय, जिला संयोजक प्रकाश टूटी सहित अन्य उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सीएमएचओ कार्यालय का ग्वालियर कलेक्टर ने अचानक किया निरीक्षण सीएमएचओ कार्यालय का ग्वालियर कलेक्टर ने अचानक किया निरीक्षण
ग्वालियर। स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान रविवार को अचानक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी...
वाराणसी प्रेस क्लब व काशी पत्रकार संघ के द्विवार्षिक निर्वाचन में नामांकन की प्रक्रिया संम्पन्न
“शक्ति दीदी” महिलाओं के लिये बनीं उदाहरण
कानपुर में भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को समर्पित तिरंगा यात्रा 
100 वर्ष से अधिक पुराने निरीक्षण भवन का 1 करोड़ 38 लाख से होगा  पुनरुद्धार
झांसी में युवक के चेहरे पर कालिख पोतने का मामला
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया सीहोर  की बेटी कावेरी ने देश का नाम रोशन