एक मोबाइल, ई-मेल से नहीं भर सकेंगे दो आवेदन
संशोधन के बजाय अंतिम तिथि के पूर्व अभ्यर्थी को भरना होगा नया आवेदन
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों (एडेड डिग्री कालेजों) में विज्ञापन संख्या- 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के 107 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। ऑनलाइन आवेदन में कोई भी अभ्यर्थी एक ही मोबाइल नम्बर और ई-मेल आईडी से दो आवेदन पत्र नहीं भर सकेगा। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज की ओर से आवेदन के लिए दिशा-निर्देश के अनुसार एक बार आवेदन सम्मिट करने के बाद उसमें कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा। सम्मिट आवेदन में यदि अभ्यर्थी कोई संशोधन करना चाहते हैं तो निर्धारित अंतिम तिथि तक वह दूसरा नया आवेदन संशोधित सूचना के साथ पुनः आवेदन शुल्क जमा करके ऑनलाइन सम्मिट कर सकते हैं।
आयोग के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि दूसरा आवेदन-पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी को नया मोबाइल नम्बर और ई-मेल आईडी पंजीकरण करना पड़ेगा। पहले आवेदन में जमा शुल्क ना तो वापस होगा और ना ही अन्य आवेदन में समायोजन होगा। किसी अभ्यर्थी के एक से अधिक आवेदन सम्मिट करने की दशा में अंतिम आवेदन स्वीकार्य होगा, शेष सभी आवेदन निरस्त माने जाएंगे। आवेदन पत्र में जन्मतिथि का उल्लेख ना करने अथवा 31 अगस्त 2022 को 62 वर्ष से अधिक आयु होने पर आवेदन सम्मिट नहीं होगा। निर्धारित साइज की फोटो अपलोड ना करने, निर्धारित स्थान पर स्पष्ट हस्ताक्षर ना करने या घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर ना करने पर अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन सम्मिट होने के बाद आयोग कार्यालय में अभ्यर्थी की श्रेणी, उपश्रेणी, जन्मतिथि, जेन्डर (लिंग) आदि में परिवर्तन अनुमन्य नहीं है इसलिए रजिस्ट्रेशन करते समय और आवेदन सम्मिट करते समय सभी सूचनाएं सही - सही भरें। गलत जेन्डर (लिंग) भरने अथवा जेन्डर (लिंग) के अनुरूप फोटो चस्पा ना करने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा इसलिए ना तो गलत जेन्डर (लिंग) भरें और ना ही गलत फोटो चस्पा करें। पहली बार 31 अगस्त 2022 तक लिए गए आवेदन में तकरीबन 6.5 हजार अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
26 May 2025 00:00:50
ग्वालियर। स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान रविवार को अचानक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी...
टिप्पणियां