एक साथ योग संकल्प और सामूहिकता का प्रतीक:कुलपति
कृषि विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन
बांदा। बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत एक साथ योगः संकल्प और सामूहिकता के कार्यक्रम का आयोजन रविवार को विश्वविद्यालय के मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट स्टेडियम में सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।
कुलाधिपति महोदया के प्राप्त प्ररेणा के क्रम में तथा कुलपति, प्रो0 (डा0) एस0वी0एस0 राजू के दिषा-निर्देष में इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विष्वविद्यालय के षिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं ने अत्यन्त उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। माननीय कुलपति, प्रो0 (डा0) एस0वी0एस0 राजू द्वारा संदेष में कहा कि एक साथ योगः संकल्प और सामूहिकता के माध्यम से ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना की जा सकती हैै तथा छात्र-छात्राओं को उनके सर्वांगीण विकास के लिए योग को अपनी दिनचार्या में शामिल करने हेतु कहा गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 एस0के0 सिंह, कुलसचिव व अधिकारीगण द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
मुख्य अतिथि, डा0 एस0के0 सिंह व योगाचार्य, डा0 गंगा षरण त्रिपाठी का स्वागत अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डा0 अजीत सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया तथा अपने स्वागत भाषण में उपस्थित लोंगों का अभिनन्दन किया। प्रो0 एस0के0 सिंह मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के इस भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में योग के माध्यम से ही व्यक्ति अपने को निरोगी रख सकता है तथा छात्र-छात्राओं को मोबाइल व सोषल मीडिया पर अनावष्यक समय व्यतीत नहीं करने पर विषेष जोर दिया तथा कुछ समय योग को नियमित रूप से अपनाने को कहा। तत्पष्चात डा0 अभिषेक कुमार यादव द्वारा वहाँ पर उपस्थित समस्त शिक्षकगण, अधिकरीगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं को नियमित योग व स्वस्थ्य जीवन शैली को अपनाने का संकल्प दिलवाया गया। योग विषेषज्ञ के द्वारा उष्मीकरण व्यायाम, सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं ध्यान के अभ्याय के साथ योग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।
समिति सदस्यों में डा0 देव कुमार, डा0 पूनम पाण्डेय, डा0 मुकेष मिश्र, डा0 पंकज कुमार ओझा, डा0 अन्नू, डा0 मनीष कुमार सिंह, डा0 दीक्षा गौतम, ई0 हिमाषु बिसारिया ने अपना विषेष सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में प्रो0 एस0 वी0 द्धिवेदी, अधिष्ठाता उद्यान महाविद्यालय, प्रो0 जी0 एस0 पवार, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, प्रो0 संजीव कुमार, अधिष्ठाता वानिकी महाविद्यालय, प्रो0 मुूकूल कुुमार, अधिष्ठाता परास्नातक, प्रो0 ए.सी. मिश्रा, निदेषक शोध, डा0 वंदना कुमारी, सह-अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, विष्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, डा0 भालेन्द्र सिंह राजपूत, मीडिया प्रभारी, अन्य अधिकारीगण, षिक्षकगण एवं छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। डा0 अभिषेक कुमार यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं डा0 पूनम पाण्डेय द्वारा मंच का सफल संचालन किया गया।
टिप्पणियां