बिजली कटौती : सात दिनों के अल्टीमेटम के साथ सर्वदलीय धरना समाप्त
चीफ अभियंता विद्युत व प्रशासनिक अधिकारियों ने दिया आश्वासन
युवाओं व महिलाओं ने खाली मटकों के साथ किया प्रदर्शन
झाँसी। अघोषित बिजली कटौती से परेशान नगरवासियों को भीषण गर्मी में निरंतर लाइट दिए जाने की मांग को लेकर इलाईट चौराहे पर सर्वदलीय संगठनों द्वारा किया जा रहा धरना चीफ अभियंता विद्युत के आश्वासन पर तीसरे दिन समाप्त कर दिया गया। संयोजक प्रदीप जैन आदित्य ने ऐलान किया कि चीफ अभियंता ने बिजली कटौती खत्म करने, रोस्टर बनाने आदि मांगों पर कार्यवाही की बात की है। उनके ऐलान के बाद सर्वदलीय संगठनों कांग्रेस, सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी, बुंदेलखंड क्रांति दल, उप्र व्यापार मंडल आदि विभिन्न संगठनों ने विद्युत विभाग को सुधार के लिए सात दिनों का समय देते हुए धरना समाप्ति की घोषणा की। तीसरे दिन चीफ विद्युत अभियंता धरना स्थल पर पहुंचे और विद्युत व्यवस्था को जल्द से जल्द ट्रैक पर लाने का आश्वासन दिया। उनके साथ नगर मजिस्ट्रेट व सीओ भी धरना स्थल पहुंचे और आंदोलनकारियों से आंदोलन खत्म करने का आह्वान किया। इससे पूर्व धरने पर बैठे युवाओं व महिलाओं ने खाली घड़े लेकर चौराहे पर प्रदर्शन किया। धरने का नेतृत्व कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता प्रदीप जैन ने कहा कि बुंदेलखंड में 3000 मेगावाट विद्युत का उत्पादन होता है लेकिन बुंदेलखंडवासी अँधेरे में हैं। आखिर बुंदेलखंड में बनने वाली बिजली कहां जा रही है, प्रशासन व सरकार को इसका जवाब देना होगा। धरने में मुकेश अग्रवाल, इम्तियाज़ हुसैन, सुनील तिवारी, पंकज रावत, नईम कुरैशी, विवेक वाजपेयी, राशि साहू, सरला भदौरिया, मनोज गुप्ता, वैभव बट्टा, गौरव जैन, उत्कर्ष साहू, राजेंद्र शर्मा, मनीराम कुशवाहा आदि सहित विभिन्न संगठनों के नेता -कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियां