फरीदाबाद नगर निगम कमिश्रर ने की एसटीपी की जांच, पानी का रिकार्ड किया चेक
फरीदाबाद । फरीदाबाद में नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने रविवार को प्रतापगढ़ और बादशाहपुर स्थित एसटीपी प्लांट पहुंचकर निरीक्षण किया। कमिश्नर से इस दौरान एसटीपी के रिकॉर्ड को भी चेक किया । नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि एसटीपी प्लांट की मशीनरी में कोई कमी नही आनी चाहिए। प्लांट की मशीनरी को लेकर अधिकारी समय-समय पर जाकर चेक करते रहें। कमिश्नर ने प्लांट के रिकॉर्ड को चेक किया। इस दौरान उन्होंने अमरूत प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए इस मिर्जापुर प्लांट की लैब का भी बारीकी से निरीक्षण किया। मिर्जापुर स्थित एसटीपी प्लांट में ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ एरिया का लगभग 80 एमएलडी सीवर का गंदा पानी पहुंचता है। इस पानी को प्लांट में ट्रीट करने के बाद सिंचाई के लिए रजवाहों में छोड़ दिया जाता है। कमिश्नर ने कहा कि जमीन की सिंचाई के लिए यह पानी पूरी तरह से सही है। इस पानी से सभी खतरनाक केमिकल पहले की खत्म कर दिए जाते हैं। इसलिए इससे कोई नुकसान नहीं है। नगर निगम कमिश्नर ने एसटीपी प्लांट की प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। टेक्निकल एडवाइजर अनिल मेहता ने प्लांट की पूरी वर्किंग की जानकारी के बारे में बताया। कमिश्नर ने कहा कि आगे आने वाले समय में एसटीपी प्लांट हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा बनेंगें। इसलिए अभी से क्षमता को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सीवर के पानी को कृषि योग्य बनाकर किसानों की सिंचाई की समस्या को काफी हद तक खत्म किया जा सकता है।
टिप्पणियां