दहेज की श्वेतायन केम टेक फार्मा कंपनी में भीषण आग

फायर ब्रिगेड का मेजर कॉल, 8 फायर फाइटर मौके पर

 दहेज की श्वेतायन केम टेक फार्मा कंपनी में भीषण आग

भरुच। भरुच जिले के दहेज औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्वेतायन केम. टेक फार्मा कंपनी में रविवार शाम भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड ने मेजर कॉल जारी किया और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। 8 फायर फाइटर तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। आग की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। अधिकारियों ने स्थिति का अवलोकन किया और आग को काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। फायर ब्रिगेड के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग की प्रक्रिया जारी है।

आग लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने के लिए सभी प्रयास शुरू कर दिए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग की वजह से कंपनी के कुछ हिस्सों को काफी नुकसान हुआ है। आग से निकल रहे धुंए के गुबार दूर-दूर तक नजर आ रहे थे, जिससे आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी का माहौल रहा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एक व्यक्ति के फंसे होने की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड ने उसे रेस्क्यू किया। हालांकि, आग से किसी के हताहत होने की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड और पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, केमिकल रिएक्शन या शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो सकती है। दहेज क्षेत्र में कई केमिकल कंपनियां होने के कारण ऐसी घटनाएं हमेशा संभावित रहती हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग बुझाने का कार्य पूरा कर लिया गया और अभी कूलिंग की प्रक्रिया जारी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सीएमएचओ कार्यालय का ग्वालियर कलेक्टर ने अचानक किया निरीक्षण सीएमएचओ कार्यालय का ग्वालियर कलेक्टर ने अचानक किया निरीक्षण
ग्वालियर। स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान रविवार को अचानक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी...
वाराणसी प्रेस क्लब व काशी पत्रकार संघ के द्विवार्षिक निर्वाचन में नामांकन की प्रक्रिया संम्पन्न
“शक्ति दीदी” महिलाओं के लिये बनीं उदाहरण
कानपुर में भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को समर्पित तिरंगा यात्रा 
100 वर्ष से अधिक पुराने निरीक्षण भवन का 1 करोड़ 38 लाख से होगा  पुनरुद्धार
झांसी में युवक के चेहरे पर कालिख पोतने का मामला
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया सीहोर  की बेटी कावेरी ने देश का नाम रोशन