‘अटल कोशिशों’ से बना शौचालय हुआ जर्जर, मेयर ने नया बनवाया

चित्ताखेड़ा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाया सुलभ शौचालय

‘अटल कोशिशों’ से बना शौचालय हुआ जर्जर, मेयर ने नया बनवाया

लखनऊ। चित्ताखेड़ा में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बने नवीनतम सार्वजनिक सुलभ शौचालय का उद्घाटन रविवार को मेयर सुषमा खर्कवाल ने किया। उद्घाटन समारोह के दौरान मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य केवल सफाई करना ही नहीं, बल्कि नागरिकों को स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि चित्ताखेड़ा में पूर्व में आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयासों से सार्वजनिक शौचालय बनवाया गया था। लेकिन समय के साथ वह काफी जर्जर अवस्था में पहुँच चुका था। स्थानीय नागरिकों द्वारा इसकी मरम्मत और नए निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। 

मेयर ने बताया कि नगर निगम ने इस मांग को गंभीरता से लिया और उनके निर्देश पर पुराने शौचालय को तोड़कर आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया सार्वजनिक सुलभ शौचालय बनाया गया है। यह शौचालय चार सिटिंग वाला है और इसमें महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस पहल से क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा तथा नागरिकों को सम्मानजनक और सुविधाजनक शौचालय सुविधा प्राप्त होगी। समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों ने मेयर और नगर निगम के प्रयासों की सराहना की। 

उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाएँ न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देती हैं बल्कि समाज में जागरूकता भी लाती हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से राकेश पांडेय ने कहा कि सभी नागरिकों को इस पहल में सहयोग देना चाहिए और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। 

इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने नए सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया और नगर निगम की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की। समारोह का समापन स्वच्छता और जागरूकता के संदेश के साथ किया गया। इस अवसर पर पार्षद चरनजीत राजू गांधी पूर्व पार्षद गणेश कनौजिया, पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान समेत अनेक लोग मौजूद रहें।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

झांसी में युवक के चेहरे पर कालिख पोतने का मामला झांसी में युवक के चेहरे पर कालिख पोतने का मामला
झांसी । पूंछ थाना पुलिस ने गत रोज दलित युवक की पिटाई कर उसके चेहरे पर कालिख पोतने ओर मुर्गा...
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया सीहोर  की बेटी कावेरी ने देश का नाम रोशन
बोर्ड कक्षा-10-12वीं की द्वितीय परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन
ऑपरेशन सिन्दूर में सेना के पराक्रम और सम्मान में महिला शक्ति ने निकाली तिरंगा यात्रा
नकली सोना बेचकर 15 लाख की ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
असम में श्रीभूमि पुलिस की फिर एक और बड़ी कामयाबी, दो करोड़ की हेरोइन जब्त
अभाविप हर राज्य में पहुंचाएगा बिरसा की जन्मस्थली की पवित्र मिट्टी