बारात में मनोरंजन के लिए लाये गये किन्नरों का उत्पात, दुल्हे को उठा ले गए

बारात में मनोरंजन के लिए लाये गये किन्नरों का उत्पात, दुल्हे को उठा ले गए

गोपालगंज,25 मई(तरुण मित्र)/ गोपालगंज जिले में बारात में मनोरंजन के लिए बुलाये गये किन्नरों ने जमकर उत्पात मचाया और अपनी ताकत दिखाकर दुल्हे को अगवा कर लिया.  दरअसल बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा धानुकटोली गांव के लालबाबू शर्मा के लड़के की  शादी थी. लाल बाबू शर्मा के लड़के की शादी गोपालगंज नगर थानाक्षेत्र के साधु चौक मुहल्ले के वार्ड नंबर 3 के सुरेन्द्र शर्मा की लड़की से होनी थी. लाल बाबू शर्मा ने अपने लड़के की शादी में मनोरंजन के लिए स्थानीय किन्नरों के साथ साटा किया था.  बारात सिरसा धानुकटोली से गोपालगंज साधु चौक के लिए पूरी तैयारी के साथ निकल रही थी. बुलाये गये किन्नरों के नृत्य पर बाराती खूब लुत्फ उठा रहे थे. किन्नरों द्वारा लोगों को पकड़ पकड़ कर नृत्य किया जा रहा था, जिसपर धानुकटोली गांव में हीं विवाद होते होते बच गया. बारात गोपालगंज शहर के साधु चौक मुहल्ले के वार्ड 3 में सुरेन्द्र शर्मा के दरवाजे पर पहुंच गयी.

 रात्रि में किन्नरों के नृत्य पर विवाद उत्पन्न हो गया और उभय पक्ष के दर्शकों ने किन्नरों के साथ मारपीट कर दिया. इस वाक्ये के बाद किन्नरों ने जहां तहां मोबाइल फोन घुमाकर दूसरे किन्नरों को बुला लिया. कुछ हीं देर में किन्नरों की फौज इकठ्ठी हो गई. लोग कुछ समझ पाते कि किन्नरों ने आवेश में बारातियों और स्थानीय लड़की वाले पक्ष को पीटना शुरू किया तथा दुल्हे को शादी के मंडप से जबरन उठा लिया. दुल्हे को उठा कर किसी अज्ञात स्थान पर ले गए. वधू पक्ष वालों के यहां खुशियां गम में तब्दील हो गईं. अंततः मामला पुलिस के पास पहुंचा और नगर थाना की पुलिस, बरौली थाने की पुलिस और जामों थाने की पुलिस ने संयुक्त आपरेशन चला कर दुल्हे को जामों थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया.  किसी प्रकार वरपक्ष के लोगों ने दोपहर वधू की विदाई करवा अपने गांव सिरसा धानुकटोली पहुंचे. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

असम   में श्रीभूमि पुलिस की फिर एक और बड़ी कामयाबी, दो करोड़ की हेरोइन जब्त असम में श्रीभूमि पुलिस की फिर एक और बड़ी कामयाबी, दो करोड़ की हेरोइन जब्त
श्रीभूमि  । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्व सरमा के नेतृत्व में राज्य भर में नशा विरोधी अभियान तेज है। इसी कड़ी...
अभाविप हर राज्य में पहुंचाएगा बिरसा की जन्मस्थली की पवित्र मिट्टी
कोलकाता में स्टैंड से भारी मात्रा में कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
फिर से कोरोना का कहर, ठाणे में कोरोना से युवक की मौत
 दहेज की श्वेतायन केम टेक फार्मा कंपनी में भीषण आग
एक मोबाइल, ई-मेल से नहीं भर सकेंगे दो आवेदन
Lucknow : पीएम मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम'मन की बात बूथ स्तर पर सुना गया