अयोध्या में श्रीहनुमत धर्मशाला का वैदिक मंत्राेच्चार के बीच हुआ उदघाटन

अयोध्या में  श्रीहनुमत धर्मशाला का  वैदिक मंत्राेच्चार के बीच हुआ उदघाटन

अयोध्या । सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के चरण पादुका रामघाट में श्रीहनुमत धर्मशाला का भव्य लाेकार्पण हुआ। सर्वप्रथम विधि-विधान पूर्वक पूजन-अर्चन किया गया। उसके बाद संत-महंतों ने वैदिक मंत्राेच्चारण के बीच श्रीहनुमत धर्मशाला का उदघाटन किया। यह धर्मशाला वैष्णव कुलभूषण बाबा हनुमान दास महाराज सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी की पावन पुण्य स्मृति में बनाया गया है।

जाे आम जनमानस और श्रद्धालु-भक्ताें के लिए समर्पित है। श्रीहनुमत धर्मशाला के लाेकार्पण अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हनुमानगढ़ी चाराें पट्टी के समस्त संत-महंत, नागातीत एवं अयाेध्याधाम के सभी संत-महंताें ने सम्मिलित हाेकर प्रसाद ग्रहण किया। अंत में निर्वाणी अनी अखाड़ा के महासचिव आचार्य सत्यदेव दास महाराज द्वारा आए हुए संत-महंत व नागातीताें का स्वागत-सत्कार कर भेंट-विदाई दी गई। इस अवसर पर निर्वाणी अनी अखाड़ा के महासचिव आचार्य सत्यदेव दास ने बताया कि वैष्णव कुलभूषण गुरुदेव बाबा हनुमान दास महाराज की इच्छा थी कि अयोध्यानगरी में श्रद्धालु, भक्ताें, यात्रियों और आम जनमानस के लिए कुछ किया जाए। उन्हीं के नाम पर एवं उनके पावन पुण्य स्मृति में यह धर्मशाला बनवाई गई है। जिसे श्रीहनुमत धर्मशाला का नाम दिया है। जाे सभी प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित और पूर्णतया वातानुकूलित है। विधि-विधान से पूजन-अर्चन व वैदिक मंत्राेच्चारण के साथ धर्मशाला का उदघाटन किया गया। उदघाटन के माैके पर बड़ी संख्या में संत-महंत, नागातीत और भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालु-भक्त ज्यादा से ज्यादा संख्या में अयोध्या आयें। श्रीहनुमत धर्मशाला में रूक कर अयोध्या धाम में वास का लाभ उठायें। सरयू स्नान कर सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी, कनक भवन, श्रीराम जन्मभूमि समेत अन्य प्रमुख मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन कर पुण्य के भागीदार बनें। साथ ही साथ अपना जीवन धन्य बनायें। यह श्रीहनुमत धर्मशाला श्रद्धालुओं और आम जनमानस के लिए ही समर्पित है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

असम   में श्रीभूमि पुलिस की फिर एक और बड़ी कामयाबी, दो करोड़ की हेरोइन जब्त असम में श्रीभूमि पुलिस की फिर एक और बड़ी कामयाबी, दो करोड़ की हेरोइन जब्त
श्रीभूमि  । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्व सरमा के नेतृत्व में राज्य भर में नशा विरोधी अभियान तेज है। इसी कड़ी...
अभाविप हर राज्य में पहुंचाएगा बिरसा की जन्मस्थली की पवित्र मिट्टी
कोलकाता में स्टैंड से भारी मात्रा में कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
फिर से कोरोना का कहर, ठाणे में कोरोना से युवक की मौत
 दहेज की श्वेतायन केम टेक फार्मा कंपनी में भीषण आग
एक मोबाइल, ई-मेल से नहीं भर सकेंगे दो आवेदन
Lucknow : पीएम मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम'मन की बात बूथ स्तर पर सुना गया