लालू ने तेज प्रताप को पार्टी व परिवार से निकाला

 कहा- बड़े बेटे की हरकत गैर जिम्मेदाराना

लालू ने तेज प्रताप को पार्टी व परिवार से निकाला

  • तेज प्रताप की महिला के साथ पोस्ट हुई थी वायरल

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया है। लालू यादव ने एक महिला के साथ तेजप्रताप यादव का फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पोस्ट करके अपने बड़े पुत्र को पार्टी और परिवार से निष्कासित किये जाने की जानकारी दी। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। 

ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है। राजद प्रमुख ने आगे लिखा,अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। 

परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद। गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक लड़की के साथ तस्वीर शनिवार को पोस्ट करते हुए लिखा गया था, 'मैं तेजप्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहें हैं। मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं.... इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सब के बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे। कुछ देर बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। 

पोस्ट के करीब पांच घंटे बाद तेज प्रताप ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट कर जानकारी दी कि उनका अकाउंट हैक कर लिए गया है और ये फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट किया गया है। हालांकि, उनके इस दावे के बाद छह फोटो और दो वीडियो वायरल हो गए। इसमें उनकी शादी से लेकर करवा चौथ मनाने तक के दावे किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि  तेजप्रताप यादव शादीशुदा हैं। उनकी शादी मई 2018 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पौत्री और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय से हुई है। उनके तलाक का मामला अदालत में चल रहा है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अभाविप हर राज्य में पहुंचाएगा बिरसा की जन्मस्थली की पवित्र मिट्टी अभाविप हर राज्य में पहुंचाएगा बिरसा की जन्मस्थली की पवित्र मिट्टी
रांची । बिरसा मुंडा सार्धशती वर्ष के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप.) झारखंड के कार्यकर्ताओं ने उनकी जन्मस्थली उलिहातू...
कोलकाता में स्टैंड से भारी मात्रा में कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
फिर से कोरोना का कहर, ठाणे में कोरोना से युवक की मौत
 दहेज की श्वेतायन केम टेक फार्मा कंपनी में भीषण आग
एक मोबाइल, ई-मेल से नहीं भर सकेंगे दो आवेदन
Lucknow : पीएम मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम'मन की बात बूथ स्तर पर सुना गया 
बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ व लोकार्पण सोमवार को होगा