कोच्चि के पास समुद्र में डूबा लाइबेरियाई कंटेनर पोत

कोच्चि के पास समुद्र में डूबा लाइबेरियाई कंटेनर पोत

नई दिल्ली। कोच्चि से लगभग 38 समुद्री मील दूर रविवार को लाइबेरियाई कंटेनर पोत एल्सा-3 बाढ़ के कारण गहरे पानी में डूब गया, लेकिन भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने जहाज के सभी 24 चालक दल सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया है। समुद्र में डूबे जहाज से किसी भी तेल या रासायनिक रिसाव पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए भारतीय जहाज पूरी तरह तैयार हैं। 

आईसीजी के कमांडर ने बताया कि आज सुबह 07.50 बजे एमएससी एल्सा-3 तेजी से झुका और पलटकर डूब गया। यह स्थिति देख कप्तान, मुख्य अभियंता और दूसरे इंजीनियर ने भी डूबते हुए जहाज को छोड़ दिया, जिन्हें आईएनएस सुजाता ने बचाया। बचाए गए चालक दल के 24 सदस्यों में 01 रूसी (मास्टर), 02 यूक्रेनी, 01 जॉर्जियाई और 20 फिलीपींस के नागरिक हैं।

जहाज पर मौजूद 640 कंटेनरों में से 13 में खतरनाक कार्गो था, जबकि कैल्शियम कार्बाइड वाले कार्गो के 12 कंटेनर मौजूद थे। जहाज के टैंकों में 84.44 मीट्रिक टन डीजल और 367.1 मीट्रिक टन फर्नेस आयल था। इसके बाद प्रदूषण प्रतिक्रिया उपकरणों के साथ आईसीजी जहाज सक्षम को तैनात किया गया है। भारतीय तटरक्षक बल उभरते परिदृश्य का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है और एल्सा 3 के डूबने के बाद पर्यावरणीय प्रभाव पर बारीकी से निगरानी कर रहा है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सीएमएचओ कार्यालय का ग्वालियर कलेक्टर ने अचानक किया निरीक्षण सीएमएचओ कार्यालय का ग्वालियर कलेक्टर ने अचानक किया निरीक्षण
ग्वालियर। स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान रविवार को अचानक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी...
वाराणसी प्रेस क्लब व काशी पत्रकार संघ के द्विवार्षिक निर्वाचन में नामांकन की प्रक्रिया संम्पन्न
“शक्ति दीदी” महिलाओं के लिये बनीं उदाहरण
कानपुर में भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को समर्पित तिरंगा यात्रा 
100 वर्ष से अधिक पुराने निरीक्षण भवन का 1 करोड़ 38 लाख से होगा  पुनरुद्धार
झांसी में युवक के चेहरे पर कालिख पोतने का मामला
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया सीहोर  की बेटी कावेरी ने देश का नाम रोशन