100 वर्ष से अधिक पुराने निरीक्षण भवन का 1 करोड़ 38 लाख से होगा पुनरुद्धार
विधायक ने किया भूमि पूजन
फिरोजाबाद। ककरऊ कोठी के नाम से प्रसिद्ध सिंचाई विभाग के 100 से अधिक वर्ष पुराने निरीक्षण भवन के लिए योगी सरकार ने कुल 1 करोड़ 38 लाख की लागत से पुनरुद्धार कार्य की स्वीकृति प्रदान की है। रविवार को भाजपा विधायक ने पुनरुद्धार कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।
भाजपा सदर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि ककरऊ कोठी के नाम से प्रसिद्ध सिंचाई विभाग का 100 से अधिक बर्ष पुराना निरीक्षण भवन जो बहुत ही जर्जर हालत में पड़ा था। जहाँ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता था। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कुल 1 करोड़ 38 लाख की लागत से पुनरुद्धार कार्य की स्वीकृति प्रदान की है। पूरे परिसर की बाउंड्रीवाल ब रंगाई पुताई अत्याधुनिक निरीक्षण भवन, मीटिंग होल, पार्क का निर्माण निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रथम चरण में 80.00 लाख की धनराशि जारी करी। उसी क्रम में ककरऊ कोठी परिसर में इस कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ कराया गया है।
विधायक ने कहा कि इसके पुनरुद्धार से नगर के सम्मानित नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों के लिये नगर के मध्य एक विशाल सार्वजनिक स्थल उपलब्ध हो जायेगा जो समय समय पर जनहित कार्यों में उपयोगी सिद्ध होगा।
इस मौके पर अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग दिनेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता उमेश चंद्र शर्मा, अवर अभियंता श्यामसुंदर, ककरऊ कोठी प्रभारी मेट रामलखन शंखवार सहित नगर निगम के पार्षदगण श्याम सिंह यादव, राजेश यादव, रामगोपाल यादव, पंकज यादव, पवन गुप्ता, सतेंद्र सविता, प्रमोद राजोरिया, हरिओम वर्मा, अवधेश वाल्मीकि, उप महापौर विजय शर्मा आदि मौजूद रहेकार्यक्रम का संचालन भगवान दास शंखवार द्वारा किया गया।
टिप्पणियां