नकली सोना बेचकर 15 लाख की ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
By Rohit Tiwari
On


कौशाम्बी। जिले में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में असली सोना दिखा कर सस्ते दाम की लालच देकर में नकली सोना बेचकर 15 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें तीन महिलाएं भी शमिल है। पुलिस सत्रों के अनुसार उड़ीसा राज्यके निवासी एक बंजारा गिरोह प्रदेश के विभिन्न जिलों में ग्रामीण अंचलमें जाकर भोले भाले लोगों को असली सोना दिखा कम दाम में सोना बेचने की लालच देकर नकली सोना बेचकर ठगी करते हैं। इसी क्रम में बंजारा गिरोह मंझनपुर थाना क्षेत्र के मलकिया गांव निवासी श्रीनाथ मौर्य को 23 मई को असली सोना का एक टुकड़ा दिखाकर कम दाम में सोना देने की बात कही तो लालच में पड़कर श्रीनाथ ने 15 लाख का नकली सोना खरीद लिया बाद में उसे नकली सोना की जानकारी हुई तो 24 मई को उसने कोखराज थाना में इस ठगी की घटना की सूचना दी पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ठगी करने वाले गिरोह की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की जिस पर पुलिस ने विवेचना के क्रम में ठगी गिरोह के हरिदास निवासी पतामुली केंद्र शपारा उड़ीसा, अंबिका दास, बाला पधान, मामूनी दास, रीना दास व राधा दासको गिरफ्तार कर लिया पुलिसके अनुसार ठगी गिरोह के सदस्यों से 15 लख रुपए व,दों मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया है।
Tags: कौशाम्बी
About The Author
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
26 May 2025 04:04:21
नई दिल्ली। भारत ने जापान को पीछे छोड़ दिया है। भारत अब आधिकारिक तौर पर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी...
टिप्पणियां