मौसम ने ली करवट नौतपा की शुरूआत से पहले , तेज आधी से भारी नुकसान

कई जगह पर पेड टूट कर गिरे

मौसम ने ली करवट नौतपा की शुरूआत से पहले , तेज आधी से भारी नुकसान

12 घंटे से ज्यादा बिजली रही गुल

रोहतक। नौतपा की शुरूआत से पहले शनिवार देर रात अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं से साथ आधी शुरू हो गई। तेज आधी के चलते शहर में कई स्थानों पर लोगों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा, वहीं गनमीयत रह रही है कि जान की कोई हानी नहीं हुई। तेज आधी के चलते कई स्थानों पर बड़े बडे पेड़ टूट कर गिर गए। साथ ही बिजली की तारे भी टूट गई, जिसके चलते 12 घंटे से ज्यादा समय तक शहर में कई स्थानों पर बिजली गुल रही।

तेज आधी व बारिश के चलते मौसम जरूर सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। देर रात आई आधी से हुए नुकसान का रविवार सुबह आंकलन किया गया तो पता चला कि सूर्या नगर कालोनी में स्थित एक मकान के ऊपर लगा बीएसएनल का टावर टूट गया और साथ लगते मकान की छत पर जा गिरा, जिससे मकान को नुकसान जरूर हुआ, लेकिन जान की कोई हानी नहीं हुई। सूचना मिलते ही बीएसएनल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं पाडा मोहल्ला में त्रिवेणी का विशाल पेड़ गिरने से सडक़ पर खड़ी दो गाडियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

इसके अलावा पीजीआई की तरफ जाने वाले रस्ते पर लगे सफेदे के पेड़ भी सडक़ पर गिर गए। वहीं हिसार बाईपास, पुराना बस स्टैंड, जींद बाईपास, लाढौत रोड, पाडा मोहल्ला सहित अनेकों स्थानों पर तेज आधी के चलते पेड गिरने है। पेड़ गिरने से यातायात व्यवस्था भी बाधित हो गई थी, जिसे बाद में प्रशासन व स्थानीय लोगों के सहयोग से बहाल किया गया। बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि देर रात तेज आधी के चलते कई जगह पर पेड़ टूट कर बिजली की तारो पर गिरे थे, जिसके चलते बिजली की सप्लाई बाधित रही थी और अब समस्या का समाधान कर दिया गया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

असम   में श्रीभूमि पुलिस की फिर एक और बड़ी कामयाबी, दो करोड़ की हेरोइन जब्त असम में श्रीभूमि पुलिस की फिर एक और बड़ी कामयाबी, दो करोड़ की हेरोइन जब्त
श्रीभूमि  । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्व सरमा के नेतृत्व में राज्य भर में नशा विरोधी अभियान तेज है। इसी कड़ी...
अभाविप हर राज्य में पहुंचाएगा बिरसा की जन्मस्थली की पवित्र मिट्टी
कोलकाता में स्टैंड से भारी मात्रा में कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
फिर से कोरोना का कहर, ठाणे में कोरोना से युवक की मौत
 दहेज की श्वेतायन केम टेक फार्मा कंपनी में भीषण आग
एक मोबाइल, ई-मेल से नहीं भर सकेंगे दो आवेदन
Lucknow : पीएम मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम'मन की बात बूथ स्तर पर सुना गया