पत्नी अनुष्का संग अयोध्या पहुंचे विराट कोहली

रामलला के किए दर्शन, हनुमानगढ़ी में टेका माथा

पत्नी अनुष्का संग अयोध्या पहुंचे विराट कोहली

  • इसी महीने टेस्ट को कहा अलविदा

अयोध्या। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली रविवार को पत्नी अनुष्का शर्मा संग अयोध्या पहुंचे। उन्होंने यहां राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के दर्शन किए और फिर हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान के दर पर माथा टेका। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। विराट इससे पहले पत्नी संग वृंदावन भी पहुंचे थे और वहां संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम जाकर उनसे आशीर्वाद लिया था। हनुमानगढ़ी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने दर्शन-पूजन कराया। मंदिर के पुजारी ने उन्हें फूल माला पहनाया और टीका लगाया।

विराट-अनुष्का के पूजा-अर्चना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दर्शन के दौरान स्टार कपल ने मीडिया से दूरी बनाई रखी। इसके अलावा कपल ने हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी व संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दत्त से भी मुलाकात की। फिलहाल विराट कोहली इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में व्यस्त हैं। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेआॅफ में पहुंच चुकी है। टीम को अपना आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मंगलवार यानी 27 मई को खेलना है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में है।कोहली का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं।

उन्होंने आईपीएल 2025 में 12 मैचों में 7 अर्धशतकों की मदद से 548 रन बनाए हैं। उनका औसत 60.89 का रहा है। वह अपनी टीम को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीताने की कोशिश करेंगे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इसी महीने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की थी। विराट टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वह केवल वनडे फॉर्मेट ही खेलते नजर आएंगे । विराट कोहली ने कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। टेस्ट में विराट के नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया सीहोर  की बेटी कावेरी ने देश का नाम रोशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया सीहोर  की बेटी कावेरी ने देश का नाम रोशन
सीहोर। जीवन में कुछ करने का जज्बा हो और मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो विपरीत परिस्थितियां भी आगे...
बोर्ड कक्षा-10-12वीं की द्वितीय परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन
ऑपरेशन सिन्दूर में सेना के पराक्रम और सम्मान में महिला शक्ति ने निकाली तिरंगा यात्रा
नकली सोना बेचकर 15 लाख की ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
असम में श्रीभूमि पुलिस की फिर एक और बड़ी कामयाबी, दो करोड़ की हेरोइन जब्त
अभाविप हर राज्य में पहुंचाएगा बिरसा की जन्मस्थली की पवित्र मिट्टी
कोलकाता में स्टैंड से भारी मात्रा में कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार