वाटरपार्क में नहाने गए युवक की स्विमिंग पूल में मौत

वाटरपार्क में नहाने गए युवक की स्विमिंग पूल में मौत

लखनऊ: बीकेटी थाना अंतर्गत मरीनो वाटरपार्क दोस्तों के संग नहाने गए सनी राठौर (20) की संदिग्ध परिस्थितियों में स्विमिंग पूल में मौत हो गई। इसके बाद दोस्तों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सनी के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सनी शराब के नशे में दोस्तों के संग स्विमिंग पूल में उतरा था। हालांकि, परिजन वाटरपार्क के  लाइफ गार्ड और कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। इसको लेकर परिजनों ने बीकेटी थाने में तहरीर भी दी है।
 
इंस्पेक्टर संजय सिंह के मुताबिक, सआदतगंज कोतवाली अंतर्गत लकडमंडी निवासी सनी राठौर शनिवार दोपहर कुछ दोस्तों के साथ चंद्रिका देवी मार्ग के कठवारा गांव में स्थित मरीनो वाटरपार्क में नहाने आया था। सभी शराब के नशे में धुत थे। जिसके बाद सनी स्विमिंग पूल में उतर कर मौज-मस्ती करने लगा। इस बीच सनी का पैर स्विमिंग पूल में फिसल गया और वह औंधे-मुंह पानी में गिर पड़ा। 
 
जिससे उसकी मौत हो गई। काफी देर रात सनी स्विमिंग पूल से बाहर नहीं निकला तब दोस्तों ने वाटर पार्क के प्रबन्धक समेत कर्मचारियों को सूचना दी। जिसके बाद कर्मचारियों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सनी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोस्तों से पूछताछ के बाद मृतक की शिनाख्त हुई। फिर पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया में सभी दोस्त शराब के नशे में वॉटर पार्क के अंदर नहा रहे थे और नशे में होने के कारण घटना हुई है।
 
परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
पिता सूरज राठौर का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस मामले को दबाने और सच्चाई छिपाने की कोशिश करने लगी थी। उनका यह भी कहना है वाटर पार्क के लाइफ गार्ड और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते बेटे सनी की मौत हो गई। पुलिस शराब पीने की बात कहकर मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। पिता सूरज राठौर ने वाटर पार्क के कर्मचारियों के खिलाफ बीकेटी थाने में लिखित शिकायत की है।
 
कैम्पवेल रोड पर शव रखकर प्रदर्शन
शाम चार बजे पोस्टमार्टम के बाहर सनी का शव घर पहुंचा तब स्थानीय लोगों के साथ ही नाते-रिश्तेदारों की भीड़ वहां पहुंच गई। जिसके बाद परिजन कैम्पवेल रोड पर शव रख प्रदर्शन करने लगे।  प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही ठाकुरगंज और सआदतगंज कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। इस दौरान परिजन मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग करते रहे। हालांकि, पुलिस ने जांच में मिले तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत कराया। उसके बाद परिजनों ने मार्ग को जाममुक्त किया।
 
दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
इंस्पेक्टर बीकेटी का कहना है कि पुलिस सनी के दोस्तों को हिरासत में लेकर उसने पूछताछ करने में जुटी है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। वहीं, हादसे के बाद पुलिस ने वाटर पार्क को बंद करवा स्विमिंग पूल को खाली कराया है।
 
गौरतलब है कि सितम्बर 2023 में सरोजनीनगर के कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल के स्विमिंग पूल में 11वीं के छात्र ओम बुधौलिया (17) की मौत हुई थी। छात्र के पिता मनोज बुधौलिया की लिखित शिकायत पर हाउस मैट्रन राजीव कुमार समेत स्विमिंग पूल का संचालन करने वाली एजेंसी स्टैंडर्ड मल्टीटेक स्विमिंग पूल वाटर ट्रीटमेंट को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इस संस्था की तरफ से यहां तैनात स्विमिंग पूल कोच सत्या चौहान, लाइफ गार्ड हिमांशु शर्मा और गेट कीपर अमरदीप के अलावा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बलराम की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। वहीं, पुलिस आयुक्त ने भी सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल से सात दिन में रिपोर्ट भी तलब कर की थी।
 
 
Tags: lucknow

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भाजपा अध्यक्ष दिल्ली व मुख्यमंत्री रेखा  गुरुवायूरप्पन मंदिर के 36वें वार्षिक उत्सव में शामिल हुए भाजपा अध्यक्ष दिल्ली व मुख्यमंत्री रेखा  गुरुवायूरप्पन मंदिर के 36वें वार्षिक उत्सव में शामिल हुए
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सोमवार को उत्तरा गुरुवायूरप्पन मंदिर के 36वें...
13 मई के लिए इंडिगो ने जारी की यात्रा चेतावनी
आज केंद्रीयमंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ में 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सऊदी अरब की यात्रा पर
कानपुर में गंगा नहाने गए पांच दोस्तों में से दो डूब कर मौत, परिजनों में कोहराम
जालंधर और होशियारपुर में दिखे ड्रोन, दोनों को पुलिस-सेना ने मार गिराया
एयर इंडिया और इंडिगो की आज कई शहरों के लिए फ्लाइट रद्द