स्वच्छ पर्यावरण सेना ने चलाया अभियान, गोमती नदी से निकाला 15 कुंतल कचरा

गोमती की सफाई और नदी में गिरने वाले नालों को बंद कराने की मांग की

स्वच्छ पर्यावरण सेना ने चलाया अभियान, गोमती नदी से निकाला 15 कुंतल कचरा

लखनऊ । 11 मई 2025 , स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ ने पॉलीथीन पैकेट्स तथा कचरे से पटी गोमती नदी पर स्वच्छता अभियान चलाकर लगभग 15 कुंतल कचरा बाहर निकाला। लगभग दो घंटे तक चले गोमती नदी की सफाई मे सैकड़ों की संख्या में देवी देवताओं की मूर्तियां हवन पूजन विसर्जन सामग्री तथा अन्य अपशिष्ट पदार्थ भी निकाले गए।

आज प्रातः 5 :30 बजे झूले लाल पार्क गोमती नदी तट पर सेना के तीन दर्जन से अधिक स्वयं सेवकों ने नदी में स्वच्छता अभियान चलाया । स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ का गोमती नदी सफाई अभियान को लेकर लगातार ये 362वा रविवारीय दिवस था।

संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में प्रीति जैन अर्चना सिंह रत्ना वर्मा , सिद्धि त्रिपाठी आर्या त्रिपाठी बबिता यादव, बबिता आस्था सिंह उदय सिंह मनोज सिंह कृपा शंकर वर्मा प्रदीप सिंह ललित कश्यप राम कुमार बाल्मिकी ,आनंद वर्मा , पवन कुमार जे पी गुप्ता अजय जोशी परमेश जोशी अनुग्रह सिंह, विवेक जोशी,शैलेन्द्र सिन्हा कमलेश चौधरी रमा कांत मिश्रा नाथ शरण त्रिपाठी पंकज तिवारी,राकेश सोनकर इत्यादि ने गोमती नदी सफाई अभियान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से गोमती की सफाई कराने तथा नदी में गिरने वाले नालों को बंद कराने की मांग की ।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां