कार्तिक पूर्णिमा मेले में जिला जज ने लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन किया
On
हापुड़- गढ़मुक्तेश्वर में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा के मेल में लीगल एड क्लिनिक प्रदान करने हेतु जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आज लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छाया शर्मा ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा के मेल में आमजन को विधिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु लीगल एड क्लीनिक खोला गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को मुफ्त में विधिक सहायता व उनकी अन्य समस्याओं को सुलझाना है।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ डॉ० रीमा बंसल, अपर सिविल जज द्वितीय, उमाकान्त जिन्दल अपर जिला जज / विशेष न्यायाधीश एस.सी.एस.टी. एक्ट, छाया शर्मा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनाली रतना अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहें। पुलिस विभाग से क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार व अन्य स्टाफ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अंकित कुमार, पराविधिक स्वंयसेवक गौरभ सहगल, आयुषी त्यागी, ओमकार सिंह, राकेश सिंह व धीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहें।
Tags: Hapur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
18 Mar 2025 06:35:27
ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बारे में अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण, बांग्लादेश के मुख्य अभियोक्ता मुहम्मद ताजुल इस्लाम...
टिप्पणियां