शत्रु संपत्तियों के मुद्रीकरण पर चर्चा

शत्रु संपत्तियों के मुद्रीकरण पर चर्चा

लखनऊ। भारत के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक राहुल रमेश नांगरे ने भारत के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक कार्यालय, शाखा लखनऊ में उप सचिव, राजेंद्र कुमार की उपस्थिति में विक्रय प्रमाणपत्र निधि गुप्ता, आकाश वर्मा, जगपाल सिंह, विराटपाल सिंह, रजनीश प्रताप सिंह तथा भारत भाटी (नीलाम क्रेताओं) को दिया गया। शत्रु संपत्ति अभिरक्षक राहुल रमेश नांगरे ने उत्तर प्रदेश के शत्रु संपत्तियों के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव गुप्ता, भापुसे गृह सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ बैठक की और उत्तर प्रदेश में अवस्थित शत्रु संपत्तियों से संबन्धित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

तत्पश्चात, उनके द्वारा लखनऊ मे अवस्थित शत्रु सम्पत्ति बटलर पैलेस का लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया गया। प्राधिकरण के अधिकारियों को शत्रु सम्पत्ति बटलर पैलेस के पुनरुद्धार के संबंध में उचित दशानिर्देश दिया गया। तत्पश्चात, बेगरिया रोड़, दुबग्गा, लखनऊ स्थित शत्रु संपत्ति का निरीक्षण किया गया। वहाँ पर पाया गया कि शत्रु सम्पत्तियों पर अनाधिकृत रूप से अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया गया है तथा कुछ रिक्त भी है। अवैध कब्जेदारों को नियमानुसार बेदखल करने हेतु जिला प्रशासन / पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुये यथोचित कार्यवाही किये जाने संबंधी दिशा निर्देश दिया गया।

राहुल रमेश नांगरे के द्वारा बताया गया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने निर्णय लिया है, कि देश भर की सभी शत्रु सम्पत्तियां जो कृषि योग्य तथा निर्विवादित है, उनका मुद्रीकरण किया जाए। तदक्रम में भारत के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक का कार्यालय, शाखा लखनऊ द्वारा  प्रथम चरण मे मुजफ्फर नगर, अमरोहा तथा मुरादाबाद जनपद मे चिन्हित 21 शत्रु सम्पत्तियों का मुद्रीकरण माह सितंबर 2023 में ई-नीलामी प्रक्रिया द्वारा सम्पन्न किया गया। द्वितीय चरण में सुल्तानपुर, अलीगढ़, मुजफ्फर नगर तथा अमरोहा जनपद मे चिन्हित 22 शत्रु सम्पत्तियों का मुद्रीकरण माह अक्टूबर 2023 मे सम्पन्न हुआ। उक्त नीलामी से भारत सरकार को लगभग 15 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
कोलकाता ।आईआईटी खड़गपुर ने तीसरे वर्ष के सिविल इंजीनियरिंग छात्र मोहम्मद आसिफ कमर की संदिग्ध मौत के मामले में एफआईआर...
उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित