अवैध कार्यों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई: डीआईजी 

दस सालों में अवैध शराब का धंधा करने वालों की बनाई जाए सूची

अवैध कार्यों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई: डीआईजी 

झाँसी। लोकसभा चुनाव  के मद्देनजर पुलिस और आबकारी विभाग ने अपनी रणनीति बनाना शुरु कर दी है। इसके तहत अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों की पुलिस द्वारा कमर तोड़ी जाएगी। यही नहीं, चुनाव के समय अवैध कार्यों में संलिप्त अभ्यस्त अपराधियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करने री रणनीति बनाई गई हैं। इस रणनीति से अवैध कार्यों में संलिप्त रहने वाले लोग या तो जेल जाएंगे या फिर भूमिगत हो जाएंगे। इसके लिए पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी तैयार कर रखा है। मुखबिर तंत्र ने इस तरह के लोगों पर नजर रखना शुरु कर दी है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी कलानिथि नैथानी ने उप आबकारी आयुक्त झाँसी मंडल सुभाष सोनकर और जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार गोयल के साथ अवैध शराब के संबंध में आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत बैठक की। बैठक में महत्वपूर्ण बिन्दुओं को लेकर चर्चा की गयी।

पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिथि नैथानी ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगायी जाएगी। इसके लिए तीनों जिलों में आबकारी अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। हर जिले में संयुक्त टीमों का गठन किया जाएगा, ताकि अवैध शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। उनका कहना है कि दस सालों में अवैध शराब बनाने वालों में संलिप्त, बेचने वाले व भण्डारण करने वाले अपराधियों की सूची बनाई जाएगी। सूची के बाद इन अपराधियों का सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन के दौरान यह लोग अवैध कार्यों में संलिप्त पाए गए तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

शराब के कारोबारियों पर लगेगी गैंगेस्टर

विगत में अवैध शराब के पंजीकृत प्रकरणों में अपराधियों के विरूद्व गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाहियां की गयी है एवं उनमें जो अपराधी अभी तक गिरफ्तार नही हुये है, उनका अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करायी जाये तथा सूची बनाकर इस कार्यालय को प्रेषित की जाये। डीआईजी ने कहा है कि शराब का अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर भी गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अवैध शराब की सूचना देने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति
सिराेही। राष्ट्रपति द्राेपदी मुर्मु ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं हमारे विचारों में भी होनी चाहिए। परमात्मा विचित्र है,...
शाहपुरा में असू चेटीचंड पर निकली भव्य वाहन रैली, कौमी एकता का संदेश
"अवेकन: नशे के खिलाफ युवा शक्ति की हुंकार, युवाओं का प्रदेशव्यापी अभियान शुरू"
शिक्षक परिवार हत्याकांड: पोस्टमार्टम में के मृतकों के शरीर से निकाली गई सात गोलियां
मिर्जापुर सड़क हादसा: मृतकाें के बीरबलपुर और रामसिंहपुर गांव में मचा कोहराम
शारदीय नवरात्र : दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी के दरबार में आस्था का सैलाब
पार्षद रंजीत ने बयां किया दर्द, कहा- नगर निगम के अधिकारी पर नहीं चलता किसी का जाेर