अयोध्या धाम आने श्रद्धालुओं से शिष्टतापूर्वक व्यवहार करें : डीजीपी
प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में पुलिस महानिदेशक ने की वीडियो कान्फेंसिंग
- कहा- सरयू नदी में सुरक्षा के लिए तैनात जल पुलिस को रखा जाए सक्रिय
लखनऊ। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा शनिवार को समस्त पुलिस आयुक्त व समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत सुदृढ़ सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने का निर्देश दिया गया।
डीजीपी ने कहा कि अयोध्या में काफी संख्या में दर्शनार्थी पहले से मौजूद है, जो धार्मिक स्थलों, धर्मशालाओं एवं आश्रमों में रूके हुये है। उन धर्मशालाओं और आश्रमों के प्रबन्धक आदि को पहले से ही सूचित कर अनुरोध कर लिया जाय कि सभी लोग एक साथ दर्शन के लिये न जायें, उन्हें 22 जनवरी के बाद कमवार तरीके से दर्शन कराये जाये। डीजीपी ने अधिकारियों से कहा कि सभी चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाय। इण्डो-नेपाल बार्डर, इन्टर स्टेट बार्डर तथा जनपद अयोध्या एवं सीमावर्ती जनपदों की सीमाओं पर गहनता से चेकिंग की जाय। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से सम्बन्धित वाहनों की सेवाओं को बाधित न किया जाय। अयोध्या धाम दर्शन के लिए आने जाने वाले श्रद्धालुओं से शिष्टतापूर्वक व्यवहार किया जाय। सरयू नदी में सुरक्षा के लिए तैनात जल पुलिस को सक्रिय रखा जाय।
अयोध्या धाम में आने वाले महानुभावों व दर्शनार्थियों के सुविधा के लिए पर्याप्त पार्किंग तथा यातायात आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, अपर पुलिस महानिदेशक , पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।
टिप्पणियां