गोपाष्टमी पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गौ पूजन
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी के चौक में गोपाष्टमी के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गौ पूजन की शुरुआत की गई।सोमवार को समाचार पत्र वितरक कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया की 116 वॉ गोपाष्टमी उत्सव के अन्तर्गत गोपाष्टमी के पावन पर्व पर प्रातः काल से ही गौ पूजन आरम्भ किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर दिनेश शर्मा राज्यसभा सांसद को वैदिक मंत्रों द्वारा आचार्य राजेश कुमार शुक्ल ने पूजन आरती सम्पन्न कराई।
वहीं सोनी गाय प्रथम,गौरी गाय द्वितीय, लक्ष्मी गाय तृतीय इन सभी गायों के सेवकों को विशेष रूप से अनुराग मिश्रा पार्षद ने पुरस्कृत किया।इसी क्रम में महिलाओं द्वारा भजन संध्या में सुन्दर भजन कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी चले आना की प्रस्तुति देकर लोगो को भाव विभोर कर दिया।साथ ही प्रदीप कुमार वर्मा अध्यक्ष चौक डिपो ने महिलाओं का सम्मान किया गया और श्री राधा कृष्ण की भव्य झांकी की प्रस्तुति की गई ।
वही फूलों की होली , गौसेवकों का सम्मान व जवाहर भवन के पंकज मेहरोत्रा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में राज कुमार रस्तोगी, मनोज गुप्ता, संजीव झिंगरन,घनश्याम अग्रवाल, आशीष मिश्रा,लोकेश बिहारी, डाक्टर अनिल गुप्ता, आसाराम गुप्ता,गौरव गुप्ता, पंडित कृष्णा शंकर शर्मा, सुनील शुक्ल,संजय रस्तोगी, रिषभ वाजपेई , विनीता मिश्रा,नेहा मिश्रा,ऊषा अग्रवाल,सुषमा झिंगरन, संजय त्रिवेदी, डीपी सिंह,अंकुर दीक्षित, आनंद मिश्रा, विकास मिश्रा समेत नगरवासियों ने मिलकर गौ पूजन किया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Feb 2025 18:19:16
जयपुर । जवाहर कला केंद्र की ओर से इंटरनेशनल ध्रुवपद धाम ट्रस्ट के संयोजन में 10 से 11 फरवरी को...
टिप्पणियां