सूर्य देव को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन : नरेंद्र चौहान
( तरूणमित्र ) गाजियाबाद।
छठ महापर्व पर हिंडन समेत तमाम घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, समाजसेवी नरेन्द्र चौहान ( नूदल ) ने सभी श्रदालुओं को दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं। व्रतियों ने सोमवार सबेरे उगते सूर्य को अर्घ्य देकर उपवास खोला। घाटों पर पूजा-अर्चना हुई। सूर्य देव शिव मंदिर छठ महा उत्सव पार्क करेहड़ा में महिलाओं व पुरुषों ने खड़े होकर पूजा अर्चना की। इस दौरान करेहड़ा स्थित छठ घाट पर समाजसेवी नरेन्द्र चौहान व उनकी धर्म पत्नी बबिता नूदल सिंह सभी श्रदालुओं के बीच उपस्थित रहीं। वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद में पहली बार नगर निगम ने हिंडन नदी किनारे लेजर शो किया, जिसने सबका मन मोहा। इस अवसर पर नीरज चौहान, राम बाबू राठौर, बिजेंद्र सिंह नंबरदार, पंडित अनिल दुवे, विजय कुमार रैना पूर्व (आईएएस), प्रदीप गुप्ता, सतपाल चौहान, सुभाष चन्द्र जाटव, अभिषेक सिंह चौहान, जोगेनद्र सिंह, हरीश तिवारी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियां