जवाहर-इंदिरान भवन परिसर में लगा जयकारा

जवाहर-इंदिरान भवन परिसर में लगा जयकारा

लखनऊ। जेठ माह के तीसरे मंगलवार को कर्मचारी नेता सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि इस दौरान जवाहर भवन-इन्दिरा भवन परिसर में संस्कृति निदेशालय, पीडब्लूडी, मनोरंजन कर, चिकित्सा शिक्षा आदि विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर भव्य भण्डारे के आयोजन किये गये।

उस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पूड़ी, सब्जी, बूंदी, छोला, चावल व शरबत का प्रसाद ग्रहण कर बजरंगबली के जयकारे लगाये और विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस मौके पर धर्मेंद्र यादव, हृदेश प्रताप सिंह, अमित शुक्ला, रामकुमार धानुक, अमित खरे, संजीव सक्सेना, अनिल मिश्रा, उमंग निगम, सहायक निदेशक, तुहिन द्विवेदी, रीनू रंगभारती, डॉ. राजेश अहिरवार, कमलेश कुमार पाठक, गौरव पाठक, मनोज यादव, अभय राज मौर्य आदि दर्जनों लोग उपस्थित होकर पूजा अर्चना की।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां