अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने लिया कुम्भ मेला तैयारियों का जायजा

अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने लिया कुम्भ मेला तैयारियों का जायजा

लखनऊ। महाकुम्भ-2025 के सुगम और सफल संचालन सहित मेला अवधि के दौरान रेलयात्रियों तथा श्रद्धालुओं को उत्तम सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल द्वारा प्रयाग क्षेत्र में स्थित अपने स्टेशनों तथा अन्य रेल स्थलों पर अनेक प्रकार के कार्य और परियोजनाओं पर निरन्तर तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। 

इन सभी कार्यों एवं तैयारियों का अवलोकन करने के लिए शनिवार को रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली से अध्यक्ष रेलवे बोर्ड/मुख्य कार्यकारी अधिकारी,  सतीश कुमार का अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रयागराज आगमन हुआ।

अपने इस कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने अपर महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे , मोहित चंद्रा, मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, एस. एम. शर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ प्रयागराज क्षेत्र में स्थित उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के स्टेशनों पर पहुंचकर आगामी कुम्भ मेला के अंतर्गत कराए जाने वाले सभी कार्यों की प्रगति का गहनता से अवलोकन किया तथा इनकी समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर सम्पन्न करने की बात कही तथा इस विषय में अपने सुझाव एवं आवश्यक निर्देश पारित किये।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां