बाइक सवार चैन लुटेरों ने महिला को मारा चाकू

लुटेरों से हुई वारदात के दौरान हाथापाई,चैन नहीं लूट पाए लुटेरों ने महिला पर चाकू से हमला कर किया लहूलुहान

बाइक सवार चैन लुटेरों ने महिला को मारा चाकू

लखनऊ। राजधानी के थाना जानकीपुरम क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक महिला से चैन लूटने की कोशिश में महिला को चाकू से वारकर के लहूलुहान कर दिया। शोरगुल सुनकर लुटेरे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग निकले मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया और महिला के परिजनों को सूचना दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़िता शशिकला  सेक्टर एफ थाना जानकीपुरम की निवासी है। पीड़िता 14 मई को बाजार गयी थी और बाजार से लौटते समय इंजीनियरिंग कालेज चौराहे से गौशाला की तरफ आने वाली रोड पर गौशाला के पास पहुंची थी। तभी शाम के समय दो अज्ञात बाइक सवार पीछे से आये व उसमें से एक व्यक्ति बाइक से उतरकर आया और छपट्टा मारकर पीड़िता के गले से चैन छीनने का प्रयास किया।

तभी  पीड़िता ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके बाद उक्त व्यक्ति ने पीड़िता के साथ धक्का मुक्की व् मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। जिससे पीड़िता  के गले के पास हल्की चोट भी आयी, मारपीट और धक्का मुक्की में पीड़िता की चैन टूट गयी। शोर गुल सुनकर आस पास के राहगीर भी आ गये राहगीरों को आता देखकर दोनों अज्ञात बाइक सवार मौके से भाग गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अहमदाबाद में 4 वर्ष का बालक एचएमपीवी पॉजिटिव, राज्य में कुल 6 केस अहमदाबाद में 4 वर्ष का बालक एचएमपीवी पॉजिटिव, राज्य में कुल 6 केस
अहमदाबाद। अहमदाबाद में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। शहर के कृष्णनगर क्षेत्र के 4 वर्षीय...
फ्रिज में शाट होने से घर में लगी आग, पांच साल की बच्ची फंसी
कसबा के विशेष सर्वेक्षण अमीन रजनीश कुमार एवं विशाल गुप्ता पर डीएम ने दिए करवाई के आदेश
 एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी घटक दलों के नेताओं ने भरी हुंकार
मंत्री नरेंद्र कश्यप का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्मदिन
गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेना सुनिश्चित करें : डीएम 
पुलिस की गाड़ी घेरकर गोलीबारी, दो पुलिसकर्मी घायल