नाले में गिरी कार, दमकल कमियों ने पहुंचकर बचाया
लखनऊ। राजधानी में सोमवार तड़के कोहरे के चलते एक कार अनियंत्रित होकर कैंट स्थित मरीमाता मंदिर के पास नाले में गिर गई। जिससे उसमें सवार कपड़ा व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें कार से निकालकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
रविवार की रात 2.20 बजे को फायर स्टेशन हजरतगंज को सूचना प्राप्त हुई की मरी माता मंदिर के पास नाले की तरफ एक कार गिर गई है। जिसमें कुछ लोग फंसे हुए है। इस सूचना पर फायर यूनिट घटना स्थल पर पहुंची तो देखा कि एक टाटा सफारी में एक व्यक्ति राहुल सचदेवा पुत्र हरीश सचदेवा निवासी किदवई नगर कानपुर उम्र लगभग 26 वर्ष फंसा था। जिसे निकालकर सिविल हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया। यह व्यक्ति कानपुर से लखनऊ आ रहा था, तथा वह लखनऊ में लोगों को थोक में कपड़े बेचता था उनके दोस्त परितोष पुत्र उमेश कुमार सिविल अस्पताल पर आने के बाद फायर बिग्रेड की टीम तब वहां से रवाना हुई।
टिप्पणियां