कार और बाइक की टक्कर,सीसीटीवी फुटेज वायरल
By Harshit
On
लखनऊ। इंदिरा नगर इलाके में कार और बाइक में टक्कर हो गई। बाइक सवार युवक उछलकर दूर जा गिरा। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 12/230 इंदिरानगर निवासी अभिजीत श्रीवास्तव रैपिडो चलाता है। बुधवार को काम पर जा रहा था तभी सेक्टर-13 के पास दोपहर करीब 12:30 बजे उसकी टक्कर स्विफट डिजायर कार से हो गई। जिसकी वजह से अभिजीत को चोट लग गई। उसे स्थानीय लोगों की मदद से राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
मामले का एक सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें स्विफ्ट डिजायर कार गली से मुड़ती दिख रही है। तभी युवक तेज रफ्तार बाइक से आता सामने से टकरा जाता है। जिसकी वजह से उछलकर कार के पीछे जा गिरा। कुछ देर बेहोश रहने के बाद आसपास के लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Mar 2025 16:26:22
पूर्वी चंपारण। जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के जटियाही गांव में खेत में पानी पटाने गये एक किसान की गला...
टिप्पणियां