एनबीआरआई मेें कल होगा बोगनविलिया महोत्सव

10 से 6 बजे तक आम जनता को मिलेगा प्रवेश 

एनबीआरआई मेें कल होगा बोगनविलिया महोत्सव

  • संस्थान पुष्प प्रदर्शनी के लिए विख्यात,विभिन्न प्रजातियों के पौधे बिक्री के लिए होंगे उपलब्ध 
लखनऊ। राजधानी के राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान में 9 जून को केएन कौल ब्लॉक लॉन में बोगनविलिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।वहीं महोत्सव का उद्घाटन पवन कुमार गंगवार राज्य सम्पत्ति अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया जाएगा। बता दें कि इस शो आम जनता के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। ज्ञात हो कि यह महोत्सव बोगनविलिया शो का तीसरा सीजन है,जिसे संस्थान द्वारा 2022 में शुरू किया गया था। संस्थान जनवरी और दिसंबर के दौरान सर्दियों में अपने प्रतिष्ठित पुष्प प्रदशनी के लिए जाना जाता है। इस महोत्सव में एनबीआरआई द्वारा विकसित बोगनविलिया की विभिन्न रंग-बिरंगी किस्मों का प्रदर्शन के लिए रखा जायेगा। इसके अलावा महोत्सव में बोगनविलिया के पौधों की बिक्री भी की जाएगी।
 
फूलों की खेती के लिए संस्थान द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न पहलों के साथ-साथ तकनीकी जानकारी के लिए सीएसआईआर फ्लोरीकल्चर मिशन द्वारा स्टॉल भी लगाया जा रहा है। साथ ही वर्ष महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के समूह में आम जनता सरकारी निजी संगठन नर्सरी द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है। महोत्सव का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा। वहीं सत्य नारायण साबत महानिदेशक सीबीसीआईडी, लखनऊ पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। डॉ. राधा रंगराजन निदेशक सीडीआरआई और डॉ. पीके त्रिवेदी, निदेशक, सीआईएमएपी विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहेंगे।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां