आईएमए ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया
लखनऊ। आज 14 जून को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ के तत्वाधान में विश्व ब्लड डोनर दिवस के उपलक्ष्य में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष आई एम ए लखनऊ की डा० वीनिता मित्तल ने किया।
कई अन्य लोगो ने भी बडी संख्या में रक्तदान शिविर में भाग लिया और रक्तदान के लिए पात्रता की जाँच करने के बाद 43 यूनिट रक्तदान हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन आई एम ए चैरिटेबल ब्लड सेन्टर के द्वारा किया गया जिसमें डा जी०पी० सिह डायरेक्टर ब्लड बैंक डा जे डी रावत सचिव ब्लड बैंक डा सरिता सिहं निवाचित अध्यक्ष आई एम ए लखनऊ ने रक्त दान करके लोगो का उत्साह बढाया डा शाश्वत विधाधर सयुक्त सचिव आई एम ए लखनऊ ने रक्तदान किया डा मनीष सिहं कैम्प संयोजक आदि उपस्थित थे।
टैक्नीकल सुपरवाईजर मुकुल तोमर एवं आई एम ए लखनऊ के सचिव डा० संजय सक्सेना ने अपना रक्त दान कर के बताया कि रक्तदान सबसे महत्वपूर्ण दान है जो महत्वपूर्ण अवस्थाओं में रोगियों के जीवन को सीधे बचाता है रक्तदान से रक्तदाताओं को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं होती है एवं एक स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने में रक्तदान कर सकता है। सचिव महोदय ने शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया ।
टिप्पणियां