मोदी के लाइव शपथ ग्रहण समारोह में भाजपाईयों ने मनाई खुशियां : प्रदीप चौधरी

गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )

मोदी के लाइव शपथ ग्रहण समारोह में भाजपाईयों ने मनाई खुशियां : प्रदीप चौधरी

एनडीए सरकार के 3.0 शपथ समारोह में देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का लाइव कार्यक्रम बड़ी ही गर्म जोशी के साथ खुशियां मनाते हुए देखा गया । देश के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के समक्ष नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व में अनेकों मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान संजय नगर स्थित अपने निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए एनडीए सरकार और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर संभालने पर केक काटकर, मिठाई बांटकर, आतिश बाजी , एक दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दी। इस दौरान प्रदीप चौधरी, नीरज त्यागी, अनुज राघव, सचिन चौधरी, संजय चौधरी, आकाश शर्मा , ईशांक चौधरी आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने कांग्रेस द्वारा कई राज्यों द्वारा नकारे जाने के बावजूद अपनी सरकार बनाने के दावे के साथ विक्ट्री वाले साइन की फोटो का उपहास उड़ाते हुए कहा इन्हें सर्वमत से चुनी NDA सरकार दिखाई नहीं से रही केवल अपनी अपनी जीत दिखाई दे रही है। 40% का प्रमाण धारक 100% के प्रमाण धारक को नजर अंदाज कर स्वयंभू बनकर अपने यशोगान में जुट गया है । वैसे तो अगली बार जनता कांग्रेस की ये गलत फहमी भी दूर कर देगी। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में गाजियाबाद से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सहित जनप्रतिनिधि गण, नवनियुक्त लोकसभा सांसद अतुल गर्ग,भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित पड़ोसी देशों के शासन प्रमुखों को बुलाया गया. इनमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू शामिल रहे। राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू का नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होना दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण हो सकता है। शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने वाले विदेशी नेताओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में रात्रि भोज दिया।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
जम्मू। हाल ही में पुंछ जिले के कलाली, महल स्थित सरकारी हाई स्कूल में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय...
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सिलाई कोर्स शुरू किया
किश्तवाड़ में सैनिक स्कूल कोचिंग कार्यक्रम पूरा किया
गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता के लिए हमीरपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
प्रदेश में 25 हजार नौकरियों के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने 300 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाला हिम परिवार पोर्टल लॉन्च किया