भाजपा जिला प्रभारी का किया गया जोरदार स्वागत

भाजपा जिला प्रभारी का किया गया जोरदार स्वागत

फिरोजाबाद। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से  प्रदेश संगठन जनपद फिरोजाबाद के प्रभारी पद पर ब्रज बहादुर को  नियुक्त किया है। जिला प्रभारी ब्रज बहादुर जो वर्तमान में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ बीजेपी जॉइनिंग कमेटी के प्रेसिडेंट भी है। उनके प्रथम बार जनपद फिरोजाबाद आगमन के अवसर पर बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जिला और महानगर इकाई के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
 
जिला प्रभारी ने  इस अवसर पर संगठन को मजबूत बनाने और लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर जनता के बीच जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही, योजनाओं और पार्टी की नीतियों से अवगत कराने को कहा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सांसद चंद्रसेन जादौन, महापौर कामिनी राठौर, टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर, वीरेंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता ,शिव मोहन श्रोती, राजेंद्र बोहरे ,अरविंद पचौरी, महेश राजपूत ,पूर्व विधायक रामगोपाल (पप्पू) लोधी, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, केशव देव फौजी और दीपक चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।
 
Tags: firozabad

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News