तेज रफ्तार डंफ़र की टक्कर से फोटोग्राफर की मौत
लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर खोजनपुर गांव के सामने हुआ हादसा
ऊँचाहार, रायबरेली। तेज रफ्तार डंफ़र की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया, घायल युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां से उसे एम्स भेजा गया , किंतु एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने डंफ़र को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। यह हादसा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर खोजनपुर गांव के सामने हुआ है। एनटीपीसी कालोनी निवासी अंशुमान 26 वर्ष फोटोग्राफी का काम करता है। मंगलवार की सुबह वो किसी काम से ऊंचाहार आया था, वापस तहसील की तरफ लौट रहा था।तभी पूरे मानी मजरे खोजनपुर गाँव के सामने डंफ़र ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिला अस्पताल से उसे एम्स ले जाया गया। एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस बाबत कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि डंपर को कब्जे में लिया गया है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
टिप्पणियां