अमर शहीद कैप्टन जीएस सूरी को अतुल जैन ने श्रद्धांजलि अर्पित की
अमर शहीदों का देश के लिए दिए गए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : डा. अतुल जैन
गाजियाबाद। 25 वर्ष पूर्व कारगिल युद्ध में शहीद हुए महावीर चक्र विजेता कैप्टन गुरजिंदर सिंह श्री को आज उनकी स्मृति में आयोजित कार्यक्रम श्रद्धांजलि सभा में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष और टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको नमन किया।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने राष्ट्र प्रेम के गीत प्रस्तुत किये, काफी संख्या में आर्मी के अधिकारी महापौर के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक जगत के गणमान्य लोग उपस्थित रहे सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद के पिता कर्नल टी पी एस सूरी ने पिछले 25 वर्षों से शहीद जी एस सूरी की याद में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में सहयोग करने वालों को प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।
डॉ.अतुल कुमार जैन ने राष्ट्र की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान करने वाले सभी अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा हेतु अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर सपूतों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उनके साहस बल और बलिदान की भावना से ही देश सुरक्षित है सभी देशवासियों को उनको नमन करना चाहिए और उनके बलिदान को हमेशा याद भी रखना चाहिए। शहीद कैप्टन जी.एस.सूरी को पुनः शत-शत नमन।
टिप्पणियां