केंद्र में सरकार बनते ही 30 लाख युवाओं को देंगे नौकरी

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह 'सुक्खू' बोले

केंद्र में सरकार बनते ही 30 लाख युवाओं को देंगे नौकरी

रायबरेली : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह 'सुक्खू' बुधवार को यूपी के दौरे पर थे. उन्होंने रायबरेली में राहुल गांधी के लिए सिवान, शिवगढ़ पाहो, पहुरी, गांव सरेनी, बंदे सरेनी, लालगंज बाजार और अमावा में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है. देश को न्याय देने की बात की है. अगर केंद्र में सरकार बनती है तो खाली पड़े 30 लाख पदों को भरा जाएगा. इससे लाखों युवाओं को नौकरी मिलेगी.

सीएम 'सुक्खू' ने कहा कि रायबरेली संसदीय क्षेत्र शुरू से ही गांधी परिवार की कर्मस्थली रही है. यहां कांग्रेस पार्टी की ओर से कराया गया विकास यह बता देता है कि किसी आम शहर में भी रोजगार के हजारों-लाखों अवसर कैसे पैदा किए जा सकते हैं?, वहां की शिक्षा और स्वास्थ्य को कैसे समृद्धि के शिखर पर पहुंचाया जा सकता है?.

सीएम ने कहा कि देश को बचाने के लिए, देश के संविधान को बचाने के लिए, देश की संवैधानिक संस्थाओं को बचाने के लिए राहुल गांधी ने पूरे देश में 4000 किलोमीटर से ज्यादा भारत जोड़ो यात्रा न्याय यात्रा निकाली. इससे उन्होंने यह संदेश दिया कि देश हमेशा प्यार और भाईचारा से चलेगा. राहुल गांधी सत्य की पैरवी करते हैं, सत्य के साथ खड़े रहते हैं. यही उनकी सबसे बड़ी विशेषता है. जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का पूरा ध्यान इस पर रहता है कि किस तरह से देश की जनता एक समान अधिकार पा सके. जनता का राहुल के प्रति प्रेम देखकर हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि रायबरेली से यह पारिवारिक रिश्ता हमेशा यूं ही अटूट बना रहेगा. यहां की जनता जिस गर्मजोशी से मिल रही है, उससे अभिभूत भी हूं. रायबरेलीवासियों ने ठान लिया है कि हर हाल में वे यहां से राहुल गांधी को सदन भेजेंगे.

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ग्यारह वर्षीय छात्र के साथ भागी 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ा ग्यारह वर्षीय छात्र के साथ भागी 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ा
सूरत। सूरत से 11 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ फरार 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ लिया है। शिक्षिका...
नालंदा जिले में दस लाख रुपये की लूट
लूट कांड मामले में 6 आरोपित गिरफ्तार, लुटी गई मोबाइल और 2 देशी कट्टा बरामद
यूट्यूब चैनल और संपादक के खिलाफ मामला दर्ज
आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देना होगा, 10 गुना अधिक तादाद में जाएंगे पहलगाम- आरके छैतरी
ट्रैक्टर के चक्के में दब जाने से चालक की मौत
स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम की हत्या के आरोपितों को हाई कोर्ट से मिली जमानत