मानो त्रेता युग की अनुभूति करा दिया...!
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी में प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह हर घर, सड़कों पर,मंदिरों में देखने को मिला। जिसमें शहर के सभी बाजार गली मोहल्लों में जगह-जगह लगा भण्डारा मानो त्रेता युग की अनुभूति लोगों को करा दिया हो। वहीं सोमवार को लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि प्रभु श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में प्रात: 11 बजे से 10 कुन्तल बूंदी का प्रसाद वितरण श्रीसिद्धनाथ मन्दिर नादान महल रोड पर किया गया। साथ ही 550 जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण किया गया।
रामोत्सव पद यात्रा सैकड़ो राम भक्तों के साथ जय श्रीराम के उद्घोष के साथ नाचते गाते ठोल, नगाड़ा, तासा, डमरू व डीजे के साथ बर्तन बाजार चैराहे से विसातखाना, रेडीमेड, लोहा बाजार, किराना बाजार, राम मन्दिर सुभाष मार्ग होते हुए रकाबगंज पुल नादान महल रोड होते हुए बर्तन बाजार चौराहे पर समाप्त की। जिसमें जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया और अतिशबाजी की गयी। सायं काल 6 बजे सिद्धनाथ मन्दिर में 11सौ दीपों से दीपोत्सव मनाया गया और यहियागंज क्षेत्र के सभी मन्दिरों में दीपोत्सव किया गया।
बाजार में विहारी मन्दिर बर्तन बाजार, पंचमुखी हनुमान मन्दिर नादान महल रोड, राम मन्दिर सुभाष मार्ग, रथ वाला मन्दिर नेहरूक्रास, हनुमान मन्दिर में सुन्दर काण्ड के पाठ किया गया। रामोत्सव में मुख्य रूप से हरीश चन्द्र अग्रवाल, अमरनाथ मिश्र,महेश प्रसाद गुप्ता, नीरज गुप्ता, नरेश कुमार, संजय अग्रवाल विनय गुप्ता, कुश मिश्र, समीर जैन, रोहित गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, सोनू जायसवाल, गोपाल बाजपेई, हर्षित जायसवाल, सोनू, विभू, वैभव जैन, जितेन्द्र सुमानी ,शिवम गुुप्ता, श्रेयांश जैन, दिवाकर बाजपेई, के साथ सैकड़ों संख्या में राम भक्त सम्मिलित हुए।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां