15 हाईवे टोल प्लाजा पर तैनात एआरटीओ-पीटीओ प्रवर्तन टीमें

अयोध्या समारोह को ले परिवहन आयुक्त कार्यालय पर 24बाई7 कंट्रोल रूम मुस्तैद

15 हाईवे टोल प्लाजा पर तैनात एआरटीओ-पीटीओ प्रवर्तन टीमें

लखनऊ। अयोध्या रामनगरी में आयोजित होने जा रहे श्रीराम लाल के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर एक ओर जहां पुलिस, प्रशासन, शासन, स्वास्थ्य, यातायात आदि विभागों ने अपनी जमीनी व्यवस्थाओं को तेज करना शुरू कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर राजधानी लखनऊ स्थित परिवहन विभाग मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह के देखरेख और अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन-सड़क सुरक्षा पुष्पसेन सत्यार्थी की मॉनीटरिंग में कार्यालय के भूतल पर तैयार किया गया यह कंट्रोल रूम चौबीस घंटे कार्य करेगा।
 
कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक परिवहन आयुक्त प्रवर्तन मुख्यालय नरेश कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि हमारे इस कंट्रोल रूम के तहत दो जनसुविधा नंबर जारी किये गये हैं जिसमें क्रमश: 0522-2202424 या हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-151 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है। इसके बनाने के उद्देश्य पर कहा कि यह इसीलिये व्यवस्था की गई है ताकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह और आगे 19 फरवरी तक जो भी देश के दूरदराज या अन्य प्रदेशों से यात्री, पर्यटक या प्रदेश वासी अयोध्या धाम आने-जाने वाले हैं तो उन्हें सड़क मार्ग पर परिवहन संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये।
 
आगे बताया कि इसी के साथ ही लखनऊ, अयोध्या व गोरखपुर सहित आसपास के सभी प्रमुख टोल प्लाजा तकरीबन 15 प्वाइंट्स पर एआरटीओ, पीटीओ और प्रवर्तन कर्मियों की टीम की तैनाती की गई है। जानकारी दी कि इन टीमों का यही कार्य होगा कि यहां से गुजरने वाले वाहन सवार लोगों को अयोध्या रूट की सही जानकारी दें। 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति
सिराेही। राष्ट्रपति द्राेपदी मुर्मु ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं हमारे विचारों में भी होनी चाहिए। परमात्मा विचित्र है,...
शाहपुरा में असू चेटीचंड पर निकली भव्य वाहन रैली, कौमी एकता का संदेश
"अवेकन: नशे के खिलाफ युवा शक्ति की हुंकार, युवाओं का प्रदेशव्यापी अभियान शुरू"
शिक्षक परिवार हत्याकांड: पोस्टमार्टम में के मृतकों के शरीर से निकाली गई सात गोलियां
मिर्जापुर सड़क हादसा: मृतकाें के बीरबलपुर और रामसिंहपुर गांव में मचा कोहराम
शारदीय नवरात्र : दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी के दरबार में आस्था का सैलाब
पार्षद रंजीत ने बयां किया दर्द, कहा- नगर निगम के अधिकारी पर नहीं चलता किसी का जाेर