एकेटीयू : 127 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

सीसीटीवी से होगी सभी केन्द्रों की निगरानी

एकेटीयू : 127 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 के विषम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षाएं छह मार्च से प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया गया है। प्रदेश के 43 जिलों में परीक्षा के लिए 127 केन्द्र बनाये गये हैं। कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय ने बताया कि दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी।

परीक्षा की सुचिता को बनाये रखने के लिए सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। साथ ही विश्वविद्यालय से भी सभी केन्द्रों पर नजर रखी जाएगी। परीक्षा में डेढ़ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं हर केन्द्र पर दो ऑब्जर्वर की भी तैनाती की गयी है। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये हैं।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां