सड़क हादसे में युवक की मौत

सड़क हादसे में युवक की मौत

लखनऊ। राजधानी के थाना निहोगा में सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

राधिका पत्नी रामू निवासी ग्राम कसरांवां थाना बछरावां जनपद रायबरेली ने थाना निगोहां पर सूचना दिया कि 14 जनवरी को समय करीब 9.30 बजे रात्रि को उसके पति रामू अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रास्ते में निगोहों बड़ी बाजार के सामने एक अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर वादी के उक्त मोटरसाइकिल मे टक्कर मार दिया गया।  जिससे वादिनी के पति रामू उपरोक्त के सिर में गंभीर चोट आयी।

जिन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी बछरावां ले जाया गया। सीएचसी बछरावां से डाक्टरों ने वादिनी के पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया, जहां पर दौराने इलाज वादिनी के पति रामू उम्र करीब 33 वर्ष की मृत्यु हो गयी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां