आइसक्रीम निर्माता के  प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण  कर सैंपल लिया गया

 आइसक्रीम निर्माता के  प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण  कर सैंपल लिया गया

संत कबीर नगर ,16मई 2025(सूचना विभाग)। जिलाधिकारी आलोक कुमार  के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य  ग्रेड 2 सतीश कुमार के निर्देशन में आम जनमानस को  शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य मेहदावल तहसील  क्षेत्र के दो आइसक्रीम निर्माता के  प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण  कर एक सैंपल कृष्णा आइसक्रीम से आइसक्रीम का संग्रहित किया गया व  त्रिपाठी आइसक्रीम के निर्माण स्थल पर खामियां मिली इसके दृष्टिगत सुधार नोटिस जारी किया जा रहा है सुधार नोटिस का अनुपालन न करने पर नियम अनुसार विधिक कार्रवाई की  जाएगी l संग्रहित किए गए सैंपल को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है जाच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियम अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी इस कार्यवाही के दौरान  मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह,खाद्य सुरक्षा अधिकारी  मिश्रीलाल आदि उपस्थित रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां