शैक्षिक गुणवत्ता के साथ-साथ विशिष्ट बच्चों पर फोकस करें-जेडी
संत कबीर नगर, शनिवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्रा ने ए. एच. एग्री. इंटर कालेज दुधारा का औचक निरीक्षक किया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित मिले और कक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से होता पाया गया। एमडीएम की व्यवस्था भी बेहतर रही। विद्यालय के शैक्षिक माहौल व साफ सफाई की प्रशंसा की। निरीक्षक के उपरांत प्रधानाचार्य कक्ष में संपूर्ण स्टाफ के साथ मीटिंग की।
मीटिंग के दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि आज यूपी बोर्ड परीक्षाओं की साख है। भारतीय प्रशासनिक सेवा में सर्वाधिक बच्चे यूपी बोर्ड से ही चयनित हो रहे है। शिक्षक मिल जुलकर टीम भावना के साथ काम करें। पठन पाठन की गुणवत्ता को सुधारें। कुछ विशिष्ट बच्चों पर विशेष फोकस करें। विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ेगी तो छात्र संख्या भी बढ़ेगी और अच्छे विद्यार्थी प्रवेश लेंगे।
प्रधानाचार्य संजय संजय द्विवेदी ने संयुक्त शिक्षा निदेशक का अपने स्टाफ के साथ स्वागत किया। श्री द्विवेदी ने कहा कि अनुशासन व शिक्षक माहौल को ठीक करने के लिए स्टाफ व अभिभावकों से निरंतर संवाद बना रहा हूं। इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की मान्यता मिलने से विद्यालय की साख बढ़ी है। उम्मीद है कि इस वर्ष छात्र संख्या में भी इजाफा होगा।
इस दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक के प्रधान सहायक संतोष सिंह, मुहम्मद इस्तियाक, फ़सीयूदीन, मुहम्मद युनुस, मुहम्मद शाहिद, कमरे आलम, ओबेदुल्लाह, जुबैर अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, जुनैद अहमद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियां