डीएम की अध्यक्षता में विकास/निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
संत कबीर नगर, 16मई, 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) एवं नगर पालिका/नगर पंचायतों द्वारा कराए जा रहे विकास/निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी अन्तर्गत धनराशि प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को आवास जल्द से जल्द बनवाने का निर्देश दिया गया तथा जिन लाभार्थियों द्वारा आवास का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है उनको अन्तिम नोटिस निर्गत करने तथा फिर भी आवास निर्माण में रूचि न लेने वाले लाभार्थियों का नियमानुसार आर0सी0 जारी करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने नगर निकाय में प्राप्त प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अन्तर्गत आवेदनों के पात्रता की जांच करते हुए ससमय डूडा कार्यालय को सूची उपलब्ध कराये एवं पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत वेण्डर्स प्रोफाइल में ऋण प्राप्त वेण्डर्स का शत-प्रतिशत वेण्डर्स एवं उनके फैमिली प्रोफाइलिंग को एक सप्ताह में पूर्ण कराते हुए प्राप्त धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र डूडा कार्यालय को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें।
नगर विकास की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका/नगर पंचायतों में कराये जा रहे विकास, निर्माण कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित समस्त नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट आदि का निरीक्षण/समीक्षा नियमित तौर पर संबंधित अधिशाषी अधिकारी करते रहें। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान नगर पालिका सहित समस्त नगर निकायों में उपलब्ध संसाधनों/मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिहरपुर रवींद्र सिंह उर्फ पप्पू शाही, नगर पंचायत हैंसर अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, सहायक अभियंता लोक निर्माण विमल कुमार, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, एडीएसटीओ रविंद्र यादव, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां